दंगे की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल:शाजापुर में पुलिसकर्मियों को मिला टियर गैस और हैंड ग्रेनेड के इस्तेमाल का प्रशिक्षण
शाजापुर पुलिस लाइन परिसर के परेड ग्राउंड में मंगलवार को बलवा परेड का आयोजन हुआ। जिले के सभी थानों के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल हुए। परेड का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस बल को प्रशिक्षित करना था। पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों ने मॉक ड्रिल प्रस्तुत की। इनमें अश्रु गैस पार्टी, कैन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी और रिजर्व पार्टी शामिल थीं। परेड के बाद पुलिस कर्मियों को अश्रु गैस सेल, टियर गैस सेल और हैंड ग्रेनेड के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस बल ने संयोजन और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एसडीओपी शाजापुर गोपाल सिंह चौहान, बेरछा एसडीओपी रवि प्रकाश कौल और उप पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा मौजूद रहे। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, सुनेरा प्रभारी भरत किरार, मक्सी प्रभारी भीम सिंह पटेल, मोहन बड़ोदिया प्रभारी प्रेम किशोर व्यास और महिला थाना प्रभारी आशा सोलंकी भी उपस्थित थे। बलवा परेड में पुलिसकर्मी ये प्रमुख गतिविधियां करते हैं
शाजापुर पुलिस लाइन परिसर के परेड ग्राउंड में मंगलवार को बलवा परेड का आयोजन हुआ। जिले के सभी थानों के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल हुए। परेड का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस बल को प्रशिक्षित करना था। पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों ने मॉक ड्रिल प्रस्तुत की। इनमें अश्रु गैस पार्टी, कैन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी और रिजर्व पार्टी शामिल थीं। परेड के बाद पुलिस कर्मियों को अश्रु गैस सेल, टियर गैस सेल और हैंड ग्रेनेड के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस बल ने संयोजन और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एसडीओपी शाजापुर गोपाल सिंह चौहान, बेरछा एसडीओपी रवि प्रकाश कौल और उप पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा मौजूद रहे। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, सुनेरा प्रभारी भरत किरार, मक्सी प्रभारी भीम सिंह पटेल, मोहन बड़ोदिया प्रभारी प्रेम किशोर व्यास और महिला थाना प्रभारी आशा सोलंकी भी उपस्थित थे। बलवा परेड में पुलिसकर्मी ये प्रमुख गतिविधियां करते हैं