सीहोर में हरतालिका तीज पर महंगाई की मार:20 रुपए में एक धतूरा, केले का पत्ता 10 रुपए में; पूजन सामग्री की कीमतें आसमान पर पहुंची
सीहोर में हरतालिका तीज के अवसर पर पूजन सामग्री की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले साल एक रुपए में मिलने वाला धतूरा इस साल 20 रुपए में मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि शाम तक इसकी कीमत 40 रुपए तक पहुंच सकती है। बेल पत्र से लेकर केले पत्ते तक की कीमतें बढ़ीं नगर के मुख्य मार्ग पर पांच चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर पूजन सामग्री की अस्थाई दुकानें लगी हैं। केले का पत्ता 10 रुपए प्रति पत्ता बिक रहा है। अकाउ के फूल की कीमत 20 रुपए से कम नहीं है। दूर्वा, बेल पत्र और शमी पत्र की कीमतें भी इस साल बहुत ज्यादा बढ़ी हुई हैं। गजकेसरी योग बना पंडित गणेश शर्मा के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत पति की लंबी और वैवाहिक सुख के लिए किया जाता है। कुंवारी कन्याएं शिव जैसे पति की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं। इस दिन गौरी-शंकर की पूजा हस्त नक्षत्र में की जाती है। इस वर्ष गजकेसरी और नवपंचम राजयोग भी बन रहे हैं। पूजन सामग्री की दुकान लगाने वाले कृष्णा ने बताया कि वे हर वर्ष त्योहार पर सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगाते हैं। इस वर्ष सामान की कम उपलब्धता और अधिक मांग के कारण कीमतें बढ़ी हुई हैं।
