सतना में स्कॉर्पियो-ऑटो की टक्कर, एक की मौत:दो घायल; ड्राइवर फरार, खेत में मिला शव
सतना जिले के उंचेहरा थाना क्षेत्र में रामपथगमन मार्ग पर मंगलवार सुबह 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नवगवां के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार मैहर निवासी पप्पू कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। उंचेहरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद पप्पू का शव उछलकर रामपथगमन मार्ग से दूर खेत में जा गिरा। शुरुआत में पुलिस को ऑटो में केवल दो घायल मिले। बाद में एक ग्रामीण ने खेत में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उचेहरा अस्पताल भेज दिया है।
