पन्ना जिले के बम्होरी गांव में उल्टी-दस्त से 4 मौत:10 बीमार; कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीम इलाज और निगरानी में जुटी

पन्ना जिले के पवई विकासखंड के ग्राम बम्होरी में उल्टी-दस्त का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पिछले दो दिनों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 10 लोग अभी भी बीमार हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है। अचानक हुई मौतों से गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। मृतकों में सेवकलाल (32), राधाबाई (30), कंछेदीलाल (45), मंसो (16) और मुन्नीबाई (60) शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं आया। पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीम गांव पहुंची है। चार गंभीर मरीज को खमरिया में भर्ती कराया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हालात को देखते हुए तुरंत गांव में मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। चार गंभीर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ खमरिया में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 4 व्यक्ति की मौत उनके घर पर ही हुई। वहीं एक व्यक्ति की मौत दमोह के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य अमले ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और संदिग्ध मरीजों की जांच के साथ ही दवाइयां वितरित की जा रही हैं। पन्ना कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम गांव में सक्रिय पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. राजेश तिवारी की टीम गांव में तैनात है। टीम ग्रामीणों को साफ-सफाई, पेयजल और खानपान संबंधी जरूरी जानकारी दे रही है। मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम अगले आदेश तक गांव में रहेगी। सीएमएचओ के अनुसार वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। जनपद पंचायत पवई के सीइओ भगवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक 4 लोगो की मौत हुई थी। 5 वें शख्स की मौत के विषय मे मुझे जानकारी नहीं है।

Aug 29, 2025 - 07:47
 0  2
पन्ना जिले के बम्होरी गांव में उल्टी-दस्त से 4 मौत:10 बीमार; कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीम इलाज और निगरानी में जुटी
पन्ना जिले के पवई विकासखंड के ग्राम बम्होरी में उल्टी-दस्त का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पिछले दो दिनों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 10 लोग अभी भी बीमार हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है। अचानक हुई मौतों से गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। मृतकों में सेवकलाल (32), राधाबाई (30), कंछेदीलाल (45), मंसो (16) और मुन्नीबाई (60) शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं आया। पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीम गांव पहुंची है। चार गंभीर मरीज को खमरिया में भर्ती कराया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हालात को देखते हुए तुरंत गांव में मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। चार गंभीर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ खमरिया में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 4 व्यक्ति की मौत उनके घर पर ही हुई। वहीं एक व्यक्ति की मौत दमोह के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य अमले ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और संदिग्ध मरीजों की जांच के साथ ही दवाइयां वितरित की जा रही हैं। पन्ना कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम गांव में सक्रिय पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. राजेश तिवारी की टीम गांव में तैनात है। टीम ग्रामीणों को साफ-सफाई, पेयजल और खानपान संबंधी जरूरी जानकारी दे रही है। मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम अगले आदेश तक गांव में रहेगी। सीएमएचओ के अनुसार वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। जनपद पंचायत पवई के सीइओ भगवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक 4 लोगो की मौत हुई थी। 5 वें शख्स की मौत के विषय मे मुझे जानकारी नहीं है।