मुरैना में अब बिना टोकन किसानों को मिलेगी खाद:कलेक्टर बोले- खाद की कोई किल्लत नही; कैलारस में किसानों को बांटी शरबत

मुरैना जिले में इस समय किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस वर्ष अगस्त 2025 तक किसानों को बीते वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में खाद वितरित की जा चुकी है और अब भी खाद का वितरण लगातार जारी है। वेयरहाउस में पर्याप्त भंडार होने के चलते प्रशासन ने खाद वितरण के लिए चल रहा टोकन सिस्टम भी समाप्त कर दिया है। अब किसान सीधे लाइन में लगकर खाद प्राप्त कर सकेंगे। टोकन सिस्टम खत्म, सीधी लाइन में होगा वितरण खाद वितरण को लेकर मंगलवार को कैलारस तहसील में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को जल्द काबू में ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है। इसी कारण अब टोकन सिस्टम की आवश्यकता नहीं रही। किसान सीधे लाइन में लगकर अपनी बारी पर खाद प्राप्त कर सकते हैं। पिछले साल से अधिक हुआ खाद का उठाव कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में 2500 मीट्रिक टन यूरिया व डीएपी खाद, तथा 98 मीट्रिक टन एनपीके खाद उपलब्ध है। पिछले साल अगस्त 2024 में 1132 मीट्रिक टन खाद का उठाव हुआ था, जबकि इस वर्ष अगस्त 2025 में अब तक 1915 मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित की जा चुकी है। इससे स्पष्ट है कि इस वर्ष खाद वितरण की मात्रा पिछले वर्ष से कहीं अधिक रही है और वितरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है। कैलारस में नियंत्रण में आई स्थिति, किसानों को शरबत भी बांटा कैलारस तहसील में मंगलवार को किसानों ने खाद की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी थी, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई। अब नायब तहसीलदार नरेश शर्मा ने खुद खाद वितरण की कमान संभाली है। यहां दो काउंटर चालू किए गए हैं और किसानों को सीधे लाइन में खाद दी जा रही है। साथ ही गर्मी और उमस को देखते हुए प्रशासन ने किसानों को राहत देने के लिए शरबत वितरण भी शुरू किया है। पर्याप्त भंडार, सुचारु वितरण जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। हर तहसील में वेयर हाउसों से सुचारु रूप से वितरण किया जा रहा है और किसानों से अपील की गई है कि वे बिना घबराए खाद केंद्रों पर पहुंचे और शांति से अपनी बारी का इंतजार करें।

Aug 29, 2025 - 07:47
 0  0
मुरैना में अब बिना टोकन किसानों को मिलेगी खाद:कलेक्टर बोले- खाद की कोई किल्लत नही; कैलारस में किसानों को बांटी शरबत
मुरैना जिले में इस समय किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस वर्ष अगस्त 2025 तक किसानों को बीते वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में खाद वितरित की जा चुकी है और अब भी खाद का वितरण लगातार जारी है। वेयरहाउस में पर्याप्त भंडार होने के चलते प्रशासन ने खाद वितरण के लिए चल रहा टोकन सिस्टम भी समाप्त कर दिया है। अब किसान सीधे लाइन में लगकर खाद प्राप्त कर सकेंगे। टोकन सिस्टम खत्म, सीधी लाइन में होगा वितरण खाद वितरण को लेकर मंगलवार को कैलारस तहसील में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को जल्द काबू में ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है। इसी कारण अब टोकन सिस्टम की आवश्यकता नहीं रही। किसान सीधे लाइन में लगकर अपनी बारी पर खाद प्राप्त कर सकते हैं। पिछले साल से अधिक हुआ खाद का उठाव कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में 2500 मीट्रिक टन यूरिया व डीएपी खाद, तथा 98 मीट्रिक टन एनपीके खाद उपलब्ध है। पिछले साल अगस्त 2024 में 1132 मीट्रिक टन खाद का उठाव हुआ था, जबकि इस वर्ष अगस्त 2025 में अब तक 1915 मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित की जा चुकी है। इससे स्पष्ट है कि इस वर्ष खाद वितरण की मात्रा पिछले वर्ष से कहीं अधिक रही है और वितरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है। कैलारस में नियंत्रण में आई स्थिति, किसानों को शरबत भी बांटा कैलारस तहसील में मंगलवार को किसानों ने खाद की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी थी, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई। अब नायब तहसीलदार नरेश शर्मा ने खुद खाद वितरण की कमान संभाली है। यहां दो काउंटर चालू किए गए हैं और किसानों को सीधे लाइन में खाद दी जा रही है। साथ ही गर्मी और उमस को देखते हुए प्रशासन ने किसानों को राहत देने के लिए शरबत वितरण भी शुरू किया है। पर्याप्त भंडार, सुचारु वितरण जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। हर तहसील में वेयर हाउसों से सुचारु रूप से वितरण किया जा रहा है और किसानों से अपील की गई है कि वे बिना घबराए खाद केंद्रों पर पहुंचे और शांति से अपनी बारी का इंतजार करें।