नर्मदापुरम में आकाशीय बिजली गिरने युवक की मौत:एक घायल, बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे भेड़ चराने वाले मजदूर
नर्मदापुरम में आकाशीय बिजली गिरने युवक की मौत:एक घायल, बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे भेड़ चराने वाले मजदूर
नर्मदापुरम जिले के शिवपुर के पास मलकाखेड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भेड़ चराने वाले दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए। जिनमें से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा झुलस गया। भेड़ चराने वाले अन्य साथियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है। सूचना पर शिवपुर थाने में रात 8 बजे मर्ग कायम हुआ। आज शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिवनी मालवा में कराया गया। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया राम(19)छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। जो भेड़ चराने का काम करता था। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे मौसम में हुए बदलाव से बारिश हुई। जिससे बचने के लिए राम और उसका साथी विष्णु रेवारी खेत में महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस बीच आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिरी। जिसकी चपेट में दोनों युवक आ गए। दूसरा विष्णु रेवारी निवासी राजस्थान घायल हो गए, जो अब ठीक है।
नर्मदापुरम जिले के शिवपुर के पास मलकाखेड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भेड़ चराने वाले दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए। जिनमें से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा झुलस गया। भेड़ चराने वाले अन्य साथियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है। सूचना पर शिवपुर थाने में रात 8 बजे मर्ग कायम हुआ। आज शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिवनी मालवा में कराया गया। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया राम(19)छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। जो भेड़ चराने का काम करता था। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे मौसम में हुए बदलाव से बारिश हुई। जिससे बचने के लिए राम और उसका साथी विष्णु रेवारी खेत में महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस बीच आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिरी। जिसकी चपेट में दोनों युवक आ गए। दूसरा विष्णु रेवारी निवासी राजस्थान घायल हो गए, जो अब ठीक है।