बुजुर्ग महिला से लूट का खुलासा:सतना में दो आरोपी गिरफ्तार, चांदी के जेवर और नकदी बरामद
सतना में सिटी कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पतेरी तालाब के पास लोहरौरा निवासी हीरा सिंह के घर में 24 अगस्त की रात को हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, रात में अज्ञात बदमाश घर में घुसे। उन्होंने सोमवती सिंह के कमरे से पेटी चुराने की कोशिश की। महिला की नींद खुलने और शोर मचाने पर एक आरोपी ने उन पर डंडे से हमला किया। बदमाश पेटी लेकर फरार हो गए। पेटी में 6 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण थे। चांदी की दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, करधन बरामद पुलिस ने जांच में अहरी टोला निवासी 30 वर्षीय लल्लू उर्फ सुनील कोल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने गांव के 19 वर्षीय राजा कोल के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चांदी की दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, करधन और 3 हजार रुपए नकद बरामद किए। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
