गणेशोत्सव पर भगवान गणेश के विवाह प्रसंग की अनूठी प्रस्तुति:बड़वानी धरोहर पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम; आगामी दिनों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

बड़वानी में 27 अगस्त से शुरू हुई गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। झंडा चौक स्थित धरोहर पंडाल में गुरुवार रात विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जहां भावेश डांस ग्रुप ने नृत्य-नाटिका के जरिए भगवान गणेश के विभिन्न अवतार और विवाह प्रसंग की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने विवाह प्रसंगों का रंगीन मंचन कलाकारों ने रंग-बिरंगे परिधानों में जीवंत अभिनय किया। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के सदस्य विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बड़वानी धरोहर समिति ने उनका पुष्पमाला और शॉल से सम्मान किया। हल्की बारिश के बावजूद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आगामी दिनों में झांकियां और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बड़वानी धरोहर में आगामी दिनों का कार्यक्रम भी आकर्षक है। 29 अगस्त को राधा-कृष्ण महारास, 30 को स्थानीय प्रतिभाओं को मंच, 31 को राजेश सिंह जाधव की टीम की झांकियां प्रस्तुत होंगी। 1 सितंबर को हरबोला ब्रदर्स की भजन संध्या, 2 को समुद्र मंथन की नाट्य प्रस्तुति, 3 को खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या होगी। 4 सितंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और 6 को भगवान विष्णु के दशावतार की प्रस्तुति के साथ समापन होगा। 50 से अधिक पंडालों में धूम-धाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव शहर में झंडा चौक, एमजी रोड, थाना चौराहा समेत 50 से अधिक पंडालों में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी पर 20 से अधिक चलित झांकियां नगर भ्रमण करेंगी। गणेश मंडल समितियां इसकी तैयारी में जुटी हैं। चार फोटो में देखिए बड़वानी के गणेशोत्सव.....

Aug 29, 2025 - 07:47
 0  0
गणेशोत्सव पर भगवान गणेश के विवाह प्रसंग की अनूठी प्रस्तुति:बड़वानी धरोहर पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम; आगामी दिनों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
बड़वानी में 27 अगस्त से शुरू हुई गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। झंडा चौक स्थित धरोहर पंडाल में गुरुवार रात विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जहां भावेश डांस ग्रुप ने नृत्य-नाटिका के जरिए भगवान गणेश के विभिन्न अवतार और विवाह प्रसंग की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने विवाह प्रसंगों का रंगीन मंचन कलाकारों ने रंग-बिरंगे परिधानों में जीवंत अभिनय किया। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के सदस्य विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बड़वानी धरोहर समिति ने उनका पुष्पमाला और शॉल से सम्मान किया। हल्की बारिश के बावजूद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आगामी दिनों में झांकियां और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बड़वानी धरोहर में आगामी दिनों का कार्यक्रम भी आकर्षक है। 29 अगस्त को राधा-कृष्ण महारास, 30 को स्थानीय प्रतिभाओं को मंच, 31 को राजेश सिंह जाधव की टीम की झांकियां प्रस्तुत होंगी। 1 सितंबर को हरबोला ब्रदर्स की भजन संध्या, 2 को समुद्र मंथन की नाट्य प्रस्तुति, 3 को खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या होगी। 4 सितंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और 6 को भगवान विष्णु के दशावतार की प्रस्तुति के साथ समापन होगा। 50 से अधिक पंडालों में धूम-धाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव शहर में झंडा चौक, एमजी रोड, थाना चौराहा समेत 50 से अधिक पंडालों में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी पर 20 से अधिक चलित झांकियां नगर भ्रमण करेंगी। गणेश मंडल समितियां इसकी तैयारी में जुटी हैं। चार फोटो में देखिए बड़वानी के गणेशोत्सव.....