राधा अष्टमी पर भजन-कीर्तन से गूंजा सिद्धविनायक:बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप, फूलों की वर्षा से हुआ स्वागत
शाजापुर के सिद्धार्थ नगर स्थित सिद्धविनायक मंदिर में रविवार को राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में रात 9 बजे विशेष आयोजन का आगाज हुआ। मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। कार्यक्रम में नन्हे-नन्हे बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण किया। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। बच्चों के चरण पखारकर भक्तों ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की। महिलाओं ने राधा रानी की झांकी के चारों ओर नृत्य प्रस्तुत किया। मंदिर में देर रात तक भजन-कीर्तन चलता रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में खीर और केले का प्रसाद बांटा गया। शहर के अन्य कृष्ण मंदिरों में भी विशेष आयोजन हुए। हर जगह भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। आयोजकों के अनुसार, इस पर्व के माध्यम से समाज में भक्ति, प्रेम और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। श्रद्धालुओं में इस त्योहार को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। तस्वीरें देखिए...
