उज्जैन में 25 लाख से अधिक के मोबाइल चोरी:नई सड़क की मोबाइल शॉप पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

उज्जैन थाना खारा कुंवा स्थित मोबाइल दुकान पर 25 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल चोरी हो गए। चोरी की घटना के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे बदमाश दुकान में जाते और बाहर आते दिख रहे हैं। नई सड़क स्थित अरिहंत टेलिकॉम में बीती रात चोरों ने करीब 25 से 30 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए । मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। फरियादी अजय जैन ने बताया कि जब सुबह दुकान पर आया तो शटर खुला हुआ देखा जिसके बाद पुलिस को साथ लेकर आया तो अंदर से मोबाइल का सारा माल गायब दिखा। घटना तड़के करीब चार बजे की है। वीडियो में करीब आधा दर्जन लोग दुकान में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना को लेकर व्यापारी आक्रोशित हो गए । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है। इसके बाद भी पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद एक बार फिर चोरी की घटना देखने को मिली। इसके बाद व्यापारियों ने नई सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चक्काजाम चलता रहा। सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि अरिहंत टेलिकॉम पर हुई चोरी को लेकर टेक्निकल डेटा खंगाला जा रहा है। बदमाशों के मूवमेंट चेक कर रहे हैं। घटना में एक ऑटो भी संदिग्ध है। उसकी तलाश भी की जा रही है। ऐसे पता किया जाता है चोरी मोबाइल

Sep 20, 2025 - 14:36
 0  11
उज्जैन में 25 लाख से अधिक के मोबाइल चोरी:नई सड़क की मोबाइल शॉप पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
उज्जैन थाना खारा कुंवा स्थित मोबाइल दुकान पर 25 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल चोरी हो गए। चोरी की घटना के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे बदमाश दुकान में जाते और बाहर आते दिख रहे हैं। नई सड़क स्थित अरिहंत टेलिकॉम में बीती रात चोरों ने करीब 25 से 30 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए । मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। फरियादी अजय जैन ने बताया कि जब सुबह दुकान पर आया तो शटर खुला हुआ देखा जिसके बाद पुलिस को साथ लेकर आया तो अंदर से मोबाइल का सारा माल गायब दिखा। घटना तड़के करीब चार बजे की है। वीडियो में करीब आधा दर्जन लोग दुकान में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना को लेकर व्यापारी आक्रोशित हो गए । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है। इसके बाद भी पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद एक बार फिर चोरी की घटना देखने को मिली। इसके बाद व्यापारियों ने नई सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चक्काजाम चलता रहा। सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि अरिहंत टेलिकॉम पर हुई चोरी को लेकर टेक्निकल डेटा खंगाला जा रहा है। बदमाशों के मूवमेंट चेक कर रहे हैं। घटना में एक ऑटो भी संदिग्ध है। उसकी तलाश भी की जा रही है। ऐसे पता किया जाता है चोरी मोबाइल