ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत:हरदा में फाटक पार करते समय हुआ हादसा; गणेश दर्शन करने आई थी
हरदा में रविवार रात करीब 10:15 बजे एक 22 साल की महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। टिमरनी के वार्ड नंबर 9 के लोधी मोहल्ले की रहने वाली अश्विनी वर्मा अपने पति नितिन वर्मा के साथ हरदा में गणेश प्रतिमाओं के दर्शन करने आई थी। घटना डबल फाटक के पास हुई, जहां फाटक बंद था। नितिन के टॉयलेट जाने के दौरान अश्विनी बाइक के पास खड़ी थी। इसी दौरान वह बंद गेट को पार करने का प्रयास करने लगी। हरदा स्टेशन से खंडवा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन को देख वह वापस मुड़ी। इसी समय दूसरी तरफ से आ रही पवन एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। 100 मीटर दूर जा गिरा महिला का शव टक्कर इतनी तेज थी कि महिला का शव करीब 100 मीटर दूर जा गिरा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार ये हादसा डाउन ट्रैक के गेट नंबर 204 के पास हुआ। तीन साल पहले हुई थी शादी मृतका अश्विनी का मायका महाराष्ट्र में था और तीन साल पहले उसकी शादी नितिन वर्मा से हुई थी। नितिन हरदा की एक होटल में रसोइया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या हड़बड़ी में हुआ हादसा। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
