श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बने चंद्रशेखर तिवारी:कांटे की टक्कर में नारायण कुशवाह दूसरे स्थान पर; 56 हजार सदस्यों ने डाला वोट
राजधानी की धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में 56 हजार से अधिक आजीवन सदस्यों ने मतदान किया। गुफा मंदिर, लालघाटी स्थित मानस भवन परिसर दिनभर राजनीतिक हलचल और समर्थकों के नारों से गूंजता रहा। देर रात पूरी हुई मतगणना में चंद्रशेखर तिवारी ने 1679 मत पाकर निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज की। नारायण सिंह कुशवाह 1282 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जबकि कैलाश बेगवानी को 1173, हेमंत कुशवाह को 886 और दीपेश श्रीवास्तव को 596 मत मिले। मतदान में रही कड़ी व्यवस्थाएं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी की देखरेख में कड़ी व्यवस्थाएं की गईं। मतदान के लिए सदस्यता कार्ड, आधार कार्ड अथवा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य रखा गया। इस बीच प्रत्याशी हेमंत कुशवाह की पत्नी का वोट किसी अन्य व्यक्ति द्वारा डाले जाने को लेकर विवाद भी हुआ। मौके पर हेमंत समर्थकों ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस और चुनाव समिति की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। बाद में समिति ने टेंडर वोट की व्यवस्था कराई। राजधानी में प्रतिष्ठित चुनाव को लेकर लंबे समय से उत्सुकता थी। मतदान में बड़ी संख्या में सदस्य पहुंचे और माहौल त्योहार जैसा रहा। देर रात आए नतीजों के बाद कहीं उत्साह तो कहीं निराशा देखने को मिली। विजयी चंद्रशेखर तिवारी के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। तस्वीरों में देखिए......
