रतलाम एसपी ने व्यापारियों के साथ किया जनसंवाद:बीच सड़क पर जानी समस्याएं; डालूमोदी बाजार चौराहे से घांसबाजार तक वन-वे की मांग
रतलाम एसपी अमित कुमार ने मंगलवार रात 8:30 बजे घांस बाजार में स्थानीय व्यापारियों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान व्यापारियों ने ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण और अवैध शराब बिक्री जैसी कई समस्याएं बताई। जनसंवाद के दौरान व्यापारियों ने घांस बाजार से डालूमोदी बाजार चौराहे तक वन-वे ट्रैफिक करने की मांग रखी। उनका कहना था कि बड़े मार्केटों में पार्किंग की जगह पर दुकानें बना दी गई हैं, जिससे ग्राहक बाहर सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं और अतिक्रमण की समस्या बढ़ रही है। 24 घंटे घरों के बाहर खड़े रहते है फोर व्हीलर व्यापारियों ने बताया कि घांस बाजार से लेकर चौमुखीपुल, चांदनीचौक क्षेत्र में लोगों के घर के बाहर 24 घंटे रोड पर फोर व्हीलर खड़ी रहती है। लेकिन उन पर कोई चालानी कार्रवाई नहीं करता है। स्थानीय के अलावा बाहर से अगर व्यक्ति खरीददारी के लिए अपने वाहन से आता है और वह रोड की साइड पर अपने वाहन खड़े करता है तो उस पर चालानी कार्रवाई हो जाती है। जबकि 24 घंटे घरों के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों के मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी को बुलाया एसपी ने मौके पर ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय को बुलाया। डीएसपी समेत थाना प्रभारी अनुराग यादव को 7 दिन में जो भी व्यापारियों ने समस्याएं बताई है उन पर एक्शन लेने को कहा। इसके अलावा यह भी कहा कि पहले एक बार क्षेत्र का मौका मुआयना करो। इस दौरान सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया भी व्यापारियों की समस्याओं को डायरी में नोट कर रहे थे। एसपी अमित कुमार ने बताया कि जनसंवाद से जनता की समस्या जानने को मौका मिलता है। व्यापारियों ने जो भी समस्या बताई उन्हें हल किया जाएगा।
