मैहर में संदूक में मिली महिला की लाश:तीन दिन से थी लापता, दरवाजा तोड़कर घर में घुसे भाई को दिखे थे खून के धब्बे

मैहर में महाराजा नगर अंध्राटोला इलाके से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। 40 वर्षीय अनीता चौधरी का शव उनके घर में रखे बक्से से बरामद हुआ है। महिला के भाई ने रविवार सुबह देवीजी चौकी में बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शाम को जब वह अपने साले के साथ बहन के घर पहुंचा, तो दरवाजा बंद था। ताला तोड़कर अंदर जाने पर कमरे से बदबू आ रही थी। बक्से के पास खून के धब्बे दिखे। सूचना मिलते ही मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। सतना से डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया। बक्से को खोलने पर उसमें कपड़े में लिपटी महिला की लाश मिली। पुलिस रात होने की वजह से शव को बक्से में छोड़ कर घर को सील कर दिया गया है। जिसकी जांच सुबह की जाएगी वहीं जांच में कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस इन नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Sep 1, 2025 - 07:26
 0  3
मैहर में संदूक में मिली महिला की लाश:तीन दिन से थी लापता, दरवाजा तोड़कर घर में घुसे भाई को दिखे थे खून के धब्बे
मैहर में महाराजा नगर अंध्राटोला इलाके से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। 40 वर्षीय अनीता चौधरी का शव उनके घर में रखे बक्से से बरामद हुआ है। महिला के भाई ने रविवार सुबह देवीजी चौकी में बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शाम को जब वह अपने साले के साथ बहन के घर पहुंचा, तो दरवाजा बंद था। ताला तोड़कर अंदर जाने पर कमरे से बदबू आ रही थी। बक्से के पास खून के धब्बे दिखे। सूचना मिलते ही मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। सतना से डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया। बक्से को खोलने पर उसमें कपड़े में लिपटी महिला की लाश मिली। पुलिस रात होने की वजह से शव को बक्से में छोड़ कर घर को सील कर दिया गया है। जिसकी जांच सुबह की जाएगी वहीं जांच में कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस इन नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।