सागर में लकड़ी के टाल में घुसी 3-फीट लंबी नागिन:लकड़ियों के बीच छिपी बैठी थी, 3 घंटे की मशक्कत कर स्नेक कैचर ने पकड़ा
सागर के राहतगढ़ बस स्टैंड के पास नीलकंठ कॉलोनी में लकड़ी के टाल में कोबरा प्रजाति की नागिन घुस गई। मजदूर लकड़ी उठाने पहुंचे तो सांप देख दहशत में बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर स्नेक कैचर बबलू पवार मौके पर आए और तीन घंटे की मशक्कत के बाद नागिन को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। मजदूरों ने बताया कि लकड़ी उठाते समय सांप दिखाई दिया। डर के कारण सभी तुरंत टाल से बाहर निकल गए और स्नेक कैचर को सूचना दी। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू शुरू किया गया। नागिन लकड़ियों के बीच छिपी थी और तेज रफ्तार से अपनी जगह बदल रही थी। लकड़ियों को हटाकर पकड़ा गया सांप स्थिति को देखते हुए मजदूरों की मदद से टाल में रखी लकड़ियों को हटाया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद नागिन को सुरक्षित पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर सांप गुस्से में फुफकार भी मारी। पवार ने बताया, "पकड़े गए नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। यह कोबरा प्रजाति की नागिन है, लगभग तीन फीट लंबी और बेहद जहरीली है।"
