आज मंदसौर के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ करेंगे सीएम:टेंट सिटी से लेकर हॉट एयर बैलून तक, पर्यटकों को मिलेगा एडवेंचर का मजा

सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुरुआत करेंगे। यह रिट्रीट लल्लूजी एंड संस द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जो लक्जरी कैंपिंग, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा संगम है। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के दौरान पर्यटक टेंट सिटी, हॉट-एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कायाकिंग और मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक, गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही, हिंगलाजगढ़ किले की हेरिटेज ट्रेल, गांधीसागर अभयारण्य में वन्यजीव सफारी और ग्रामीण जीवन के अनुभव भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पर्यटकों को तितलियों के जीवन चक्र की मिलेगी जानकारी इस रिट्रीट में पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता पर विशेष ध्यान दिया गया है। लगभग 2 हजार 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित बटरफ्लाई गार्डन में 4 हजार से ज्यादा पोषक एवं पराग प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। यहां पहले से ही 40 से ज्यादा तितली प्रजातियां दर्ज की जा चुकी हैं। यह केंद्र शिक्षा एवं इंटरप्रिटेशन स्थल के रूप में पर्यटकों को तितलियों के जीवन चक्र की जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा इस सीजन में रॉक आर्ट इंटरप्रिटेशन जोन, जो चतुर्भुज नाला की प्राचीन शैलचित्र कला से प्रेरित है, और बायोडायवर्सिटी वॉक जैसी गतिविधियां भी शामिल की गई हैं। वाटर स्पोर्ट्स और हवाई एडवेंचर भी कर सकेंगे टूरिस्ट पर्यटक इस रिट्रीट में गाइडेड बटरफ्लाई गार्डन टूर, नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, वाटर स्पोर्ट्स (स्पीड बोट, बनाना राइड, जेट स्की, कयाकिंग) और हवाई एडवेंचर (हॉट एयर बैलूनिंग व पैरामोटरिंग) जैसी शानदार गतिविधियों का अनुभव लेकर प्रकृति के और करीब आ सकेंगे।

Sep 12, 2025 - 07:41
 0  4
आज मंदसौर के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ करेंगे सीएम:टेंट सिटी से लेकर हॉट एयर बैलून तक, पर्यटकों को मिलेगा एडवेंचर का मजा
सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुरुआत करेंगे। यह रिट्रीट लल्लूजी एंड संस द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जो लक्जरी कैंपिंग, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा संगम है। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के दौरान पर्यटक टेंट सिटी, हॉट-एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कायाकिंग और मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक, गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही, हिंगलाजगढ़ किले की हेरिटेज ट्रेल, गांधीसागर अभयारण्य में वन्यजीव सफारी और ग्रामीण जीवन के अनुभव भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पर्यटकों को तितलियों के जीवन चक्र की मिलेगी जानकारी इस रिट्रीट में पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता पर विशेष ध्यान दिया गया है। लगभग 2 हजार 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित बटरफ्लाई गार्डन में 4 हजार से ज्यादा पोषक एवं पराग प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। यहां पहले से ही 40 से ज्यादा तितली प्रजातियां दर्ज की जा चुकी हैं। यह केंद्र शिक्षा एवं इंटरप्रिटेशन स्थल के रूप में पर्यटकों को तितलियों के जीवन चक्र की जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा इस सीजन में रॉक आर्ट इंटरप्रिटेशन जोन, जो चतुर्भुज नाला की प्राचीन शैलचित्र कला से प्रेरित है, और बायोडायवर्सिटी वॉक जैसी गतिविधियां भी शामिल की गई हैं। वाटर स्पोर्ट्स और हवाई एडवेंचर भी कर सकेंगे टूरिस्ट पर्यटक इस रिट्रीट में गाइडेड बटरफ्लाई गार्डन टूर, नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, वाटर स्पोर्ट्स (स्पीड बोट, बनाना राइड, जेट स्की, कयाकिंग) और हवाई एडवेंचर (हॉट एयर बैलूनिंग व पैरामोटरिंग) जैसी शानदार गतिविधियों का अनुभव लेकर प्रकृति के और करीब आ सकेंगे।