भिंड में नो एंट्री बैरियर तोड़कर भागा ट्रक ड्राइवर:मालिक ने चुकाया 40 हजार का हर्जाना; भारी वाहनों की नो एंट्री के बावजूद घुस रहे

भिंड शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए बस स्टैंड पर लगाए गए नो एंट्री बैरियर को एक ट्रक ने तोड़ दिया। घटना रात के समय की है, जब ट्रक चालक बैरियर को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने उत्तराखंड पासिंग ट्रक (UK06CC0816) की पहचान कर ली। मालिक ने मानी जिम्मेदारी, तुरंत कराई मरम्मत ट्रक मालिक से संपर्क करने पर उसने चालक की गलती मानी और करीब 40 हजार रुपए खर्च कर तत्काल बैरियर की मरम्मत कराई। इसके बाद यातायात व्यवस्था फिर से सामान्य हो गई है। भारी वाहनों के लिए नो एंट्री, फिर भी हो रही घुसपैठ स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड और इटावा रोड क्षेत्र में भारी वाहनों की घुसपैठ रोकने के लिए यह बैरियर लगाया गया था। लेकिन रात के समय बड़े वाहन चालक जबरन शहर में घुसते हैं और बैरियर को तोड़कर भाग जाते हैं। प्रशासन के मुताबिक, यह न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना भी एक गंभीर अपराध है। अब केवल हर्जाना नहीं, दर्ज होगी FIR प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब ऐसी घटनाओं पर सिर्फ आर्थिक भरपाई नहीं बल्कि एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए सख्ती जरूरी हो गई है। पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना करीब एक महीने पहले भी एक ट्रक इसी बैरियर को तोड़ चुका है, तब भी ट्रक मालिक ने मरम्मत करवाई थी। दोहराए जा रहे ऐसे मामलों ने प्रशासन को अब और सख्त रवैया अपनाने पर मजबूर कर दिया है।

Sep 12, 2025 - 07:41
 0  5
भिंड में नो एंट्री बैरियर तोड़कर भागा ट्रक ड्राइवर:मालिक ने चुकाया 40 हजार का हर्जाना; भारी वाहनों की नो एंट्री के बावजूद घुस रहे
भिंड शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए बस स्टैंड पर लगाए गए नो एंट्री बैरियर को एक ट्रक ने तोड़ दिया। घटना रात के समय की है, जब ट्रक चालक बैरियर को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने उत्तराखंड पासिंग ट्रक (UK06CC0816) की पहचान कर ली। मालिक ने मानी जिम्मेदारी, तुरंत कराई मरम्मत ट्रक मालिक से संपर्क करने पर उसने चालक की गलती मानी और करीब 40 हजार रुपए खर्च कर तत्काल बैरियर की मरम्मत कराई। इसके बाद यातायात व्यवस्था फिर से सामान्य हो गई है। भारी वाहनों के लिए नो एंट्री, फिर भी हो रही घुसपैठ स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड और इटावा रोड क्षेत्र में भारी वाहनों की घुसपैठ रोकने के लिए यह बैरियर लगाया गया था। लेकिन रात के समय बड़े वाहन चालक जबरन शहर में घुसते हैं और बैरियर को तोड़कर भाग जाते हैं। प्रशासन के मुताबिक, यह न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना भी एक गंभीर अपराध है। अब केवल हर्जाना नहीं, दर्ज होगी FIR प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब ऐसी घटनाओं पर सिर्फ आर्थिक भरपाई नहीं बल्कि एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए सख्ती जरूरी हो गई है। पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना करीब एक महीने पहले भी एक ट्रक इसी बैरियर को तोड़ चुका है, तब भी ट्रक मालिक ने मरम्मत करवाई थी। दोहराए जा रहे ऐसे मामलों ने प्रशासन को अब और सख्त रवैया अपनाने पर मजबूर कर दिया है।