तांत्रिक बन लाखों रुपए के गहने ले गए 2 ठग:शाहपुर में पत्नी मना करती रही, पैसा दो गुना कराने के चक्कर में फंस गया पति

शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में तांत्रिक वेश में आए दो युवकों ने एक परिवार से लाखों रुपए के जेवर ठग लिए। ठगों ने धन दोगुना करने का झांसा देकर विश्वभान जायसवाल के घर से जेवर हड़पे और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दो युवक तांत्रिक का वेश धारण कर विश्वभान जायसवाल के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को उनके अतीत की कुछ घटनाओं के बारे में बताकर विश्वास जीता। इसके बाद, उन्होंने परिवार को बताया कि वे एक विशेष अनुष्ठान के माध्यम से उनके धन को दोगुना कर सकते हैं। विश्वभान जायसवाल उनके झांसे में आ गए और अपनी पत्नी के विरोध के बावजूद, घर की अलमारी से वर्षों की कमाई के जेवर निकालकर ठगों को दे दिए। ठगों ने जेवरों को एक पोटली में रखने का नाटक किया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा का बहाना बनाया। ठगों ने जेवरों की जगह पत्थर भरकर पोटली विश्वभान को लौटा दी। उन्होंने परिवार को निर्देश दिया कि पोटली को दो घंटे बाद ही खोलें, ताकि अनुष्ठान सफल हो सके। तय समय के बाद जब पोटली खोली गई, तो उसमें आभूषणों की जगह केवल पत्थर मिले। ठगी का पता चलते ही विश्वभान और उनके परिजनों ने ठगों की तलाश की, लेकिन वे तब तक मौके से फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर एसडीओपी मऊगंज सचि पाठक मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से घटना का विवरण लिया। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना नहीं है। पहले भी इसी गिरोह ने पटवारी, सरकारी अफसर या वैक्सीन देने वाले बनकर कई परिवारों को ठगा है। हालांकि, पुलिस को अभी तक इन ठगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

तांत्रिक बन लाखों रुपए के गहने ले गए 2 ठग:शाहपुर में पत्नी मना करती रही, पैसा दो गुना कराने के चक्कर में फंस गया पति
शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में तांत्रिक वेश में आए दो युवकों ने एक परिवार से लाखों रुपए के जेवर ठग लिए। ठगों ने धन दोगुना करने का झांसा देकर विश्वभान जायसवाल के घर से जेवर हड़पे और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दो युवक तांत्रिक का वेश धारण कर विश्वभान जायसवाल के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को उनके अतीत की कुछ घटनाओं के बारे में बताकर विश्वास जीता। इसके बाद, उन्होंने परिवार को बताया कि वे एक विशेष अनुष्ठान के माध्यम से उनके धन को दोगुना कर सकते हैं। विश्वभान जायसवाल उनके झांसे में आ गए और अपनी पत्नी के विरोध के बावजूद, घर की अलमारी से वर्षों की कमाई के जेवर निकालकर ठगों को दे दिए। ठगों ने जेवरों को एक पोटली में रखने का नाटक किया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा का बहाना बनाया। ठगों ने जेवरों की जगह पत्थर भरकर पोटली विश्वभान को लौटा दी। उन्होंने परिवार को निर्देश दिया कि पोटली को दो घंटे बाद ही खोलें, ताकि अनुष्ठान सफल हो सके। तय समय के बाद जब पोटली खोली गई, तो उसमें आभूषणों की जगह केवल पत्थर मिले। ठगी का पता चलते ही विश्वभान और उनके परिजनों ने ठगों की तलाश की, लेकिन वे तब तक मौके से फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर एसडीओपी मऊगंज सचि पाठक मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से घटना का विवरण लिया। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना नहीं है। पहले भी इसी गिरोह ने पटवारी, सरकारी अफसर या वैक्सीन देने वाले बनकर कई परिवारों को ठगा है। हालांकि, पुलिस को अभी तक इन ठगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।