किराए के मकान में मिला शव छात्र ने की आत्महत्या:मंदसौर में फंदे पर लटका मिला शव, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

मंदसौर जिले के दलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पद्मिनी विहार कॉलोनी से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कारुण्य नंदावता गांव का निवासी था और दलौदा स्थित पद्मिनी विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। गुरुवार देर रात उसने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को दलौदा के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट घटना की सूचना पर दलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा मृतक का शव धुंधडका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक की पहचान कारुण्य पिता प्रमोद कुमार पालीवाल, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में शोक की लहर है, वहीं कॉलोनी में भी गहरा दुख व्याप्त है। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी पुलिस का कहना है कि परिवार गमगीन है ऐसे में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे क्या कारण रहे, इसका फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।

किराए के मकान में मिला शव छात्र ने की आत्महत्या:मंदसौर में फंदे पर लटका मिला शव, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
मंदसौर जिले के दलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पद्मिनी विहार कॉलोनी से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कारुण्य नंदावता गांव का निवासी था और दलौदा स्थित पद्मिनी विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। गुरुवार देर रात उसने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को दलौदा के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट घटना की सूचना पर दलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा मृतक का शव धुंधडका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक की पहचान कारुण्य पिता प्रमोद कुमार पालीवाल, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में शोक की लहर है, वहीं कॉलोनी में भी गहरा दुख व्याप्त है। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी पुलिस का कहना है कि परिवार गमगीन है ऐसे में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे क्या कारण रहे, इसका फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।