खरगोन एसपी ने किया 5 थाने-चौकियों का निरीक्षण:क्राइम फाइलें देखीं; सीसीटीवी सुधारने और त्योहारों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए
खरगोन जिले के नवागत एसपी रवींद्र वर्मा ने बुधवार रात जिले के पांच थाने और चौकियों का दौरा कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारियों और स्टाफ से सीधे चर्चा कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध की स्थिति और त्योहारी सीजन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसपी वर्मा ने मेनगांव थाना, गोगावां क्षेत्र में शीतला माता मंदिर, अहिरखेड़ा चौकी, बिस्टान और भगवानपुरा थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने हर स्थान पर क्राइम फाइलों की समीक्षा की और थानों में उपलब्ध सुरक्षा संसाधनों की जांच की। सीसीटीवी कैमरे सुधारने के निर्देश निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखी और जहां जरूरी हो, उन्हें तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हवालात, शस्त्रागार, बलवा ड्रिल सामग्री और अन्य सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की। असामाजिक तत्वों पर नजर रखें एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों, गुंडा तत्वों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने को कहा। उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल, सीसीटीएनएस और समंस-वारंट से जुड़ी जानकारी भी ली। त्योहारों को लेकर सतर्कता के निर्देश आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी ने स्टाफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार रहे। यह अधिकारी भी रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान एएसपी बिट्टू सहगल, एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य सहित संबंधित थाना और चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे। सभी से एसपी ने फील्ड की स्थिति पर फीडबैक लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। देखें एसपी के निरीक्षण की तस्वीरें...
खरगोन जिले के नवागत एसपी रवींद्र वर्मा ने बुधवार रात जिले के पांच थाने और चौकियों का दौरा कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारियों और स्टाफ से सीधे चर्चा कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध की स्थिति और त्योहारी सीजन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसपी वर्मा ने मेनगांव थाना, गोगावां क्षेत्र में शीतला माता मंदिर, अहिरखेड़ा चौकी, बिस्टान और भगवानपुरा थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने हर स्थान पर क्राइम फाइलों की समीक्षा की और थानों में उपलब्ध सुरक्षा संसाधनों की जांच की। सीसीटीवी कैमरे सुधारने के निर्देश निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखी और जहां जरूरी हो, उन्हें तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हवालात, शस्त्रागार, बलवा ड्रिल सामग्री और अन्य सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की। असामाजिक तत्वों पर नजर रखें एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों, गुंडा तत्वों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने को कहा। उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल, सीसीटीएनएस और समंस-वारंट से जुड़ी जानकारी भी ली। त्योहारों को लेकर सतर्कता के निर्देश आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी ने स्टाफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार रहे। यह अधिकारी भी रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान एएसपी बिट्टू सहगल, एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य सहित संबंधित थाना और चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे। सभी से एसपी ने फील्ड की स्थिति पर फीडबैक लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। देखें एसपी के निरीक्षण की तस्वीरें...