रायसेन में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियाें ने उठाया फावड़ा:"स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के तहत की वार्ड 1 से 3 की सफाई; लोगों को किया जागरूक

रायसेन में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार सुबह वार्ड क्रमांक 1 से 3 तक सफाई कार्य किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन, सीएमओ सुरेखा जाटव सहित पार्षदों ने भी सफाई की। जनप्रतिनिधियों ने चलाया फावड़ा वार्ड 3 में साफ-सफाई के दौरान जमुना सेन, सीएमओ सुरेखा जाटव, वार्ड 8 के पार्षद कैलाश ठाकुर और वार्ड 9 के पार्षद प्रतिनिधि राहुल परमार भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने खुद फावड़ा और तगड़ी उठाकर नालियों की सफाई की और कचरा व मिट्टी बाहर निकाली। मंदिरों के आसपास की विशेष सफाई अभियान के दौरान धार्मिक स्थलों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। मंदिरों के आसपास फैली गंदगी हटाई गई और सफाई सुनिश्चित की गई। साथ ही, वार्ड का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। नारे लगाकर किया जागरूक अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए गए। नगर पालिका का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ें और स्वच्छता में सहयोग करें। 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव ने बताया कि यह विशेष स्वच्छता अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान शहर के सभी वार्डों, मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों और पार्कों की सफाई की जाएगी। साथ ही, आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रैलियां और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Sep 18, 2025 - 10:59
 0  5
रायसेन में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियाें ने उठाया फावड़ा:"स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के तहत की वार्ड 1 से 3 की सफाई; लोगों को किया जागरूक
रायसेन में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार सुबह वार्ड क्रमांक 1 से 3 तक सफाई कार्य किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन, सीएमओ सुरेखा जाटव सहित पार्षदों ने भी सफाई की। जनप्रतिनिधियों ने चलाया फावड़ा वार्ड 3 में साफ-सफाई के दौरान जमुना सेन, सीएमओ सुरेखा जाटव, वार्ड 8 के पार्षद कैलाश ठाकुर और वार्ड 9 के पार्षद प्रतिनिधि राहुल परमार भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने खुद फावड़ा और तगड़ी उठाकर नालियों की सफाई की और कचरा व मिट्टी बाहर निकाली। मंदिरों के आसपास की विशेष सफाई अभियान के दौरान धार्मिक स्थलों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। मंदिरों के आसपास फैली गंदगी हटाई गई और सफाई सुनिश्चित की गई। साथ ही, वार्ड का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। नारे लगाकर किया जागरूक अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए गए। नगर पालिका का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ें और स्वच्छता में सहयोग करें। 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव ने बताया कि यह विशेष स्वच्छता अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान शहर के सभी वार्डों, मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों और पार्कों की सफाई की जाएगी। साथ ही, आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रैलियां और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।