सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने चुरहट अस्पताल का निरीक्षण किया:प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में 19 लोगों ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को नगर परिषद चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लड बैंक की गाड़ी के माध्यम से 19 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मौजूद विभिन्न मशीनों तथा उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मशीनों में तकनीकी खराबी पाई, जिस पर सांसद ने बीएमओ डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी को तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सांसद डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में चुरहट में यह रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए सबसे बड़ा सामाजिक कार्य है। उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए तत्परता से काम करने पर भी जोर दिया।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर, स्टाफ और जिला प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से एसडीएम शैलेंद्र द्विवेदी, जनपद सीईओ राजीव तिवारी, तहसीलदार रामपुर नैकिन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिवानंद शुक्ला, वन परीक्षेत्र अधिकारी नवीन सिंह बघेल, एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी तथा थाना प्रभारी दीपक बघेला सहित पुलिस बल शामिल था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को नगर परिषद चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लड बैंक की गाड़ी के माध्यम से 19 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मौजूद विभिन्न मशीनों तथा उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मशीनों में तकनीकी खराबी पाई, जिस पर सांसद ने बीएमओ डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी को तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सांसद डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में चुरहट में यह रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए सबसे बड़ा सामाजिक कार्य है। उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए तत्परता से काम करने पर भी जोर दिया।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर, स्टाफ और जिला प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से एसडीएम शैलेंद्र द्विवेदी, जनपद सीईओ राजीव तिवारी, तहसीलदार रामपुर नैकिन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिवानंद शुक्ला, वन परीक्षेत्र अधिकारी नवीन सिंह बघेल, एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी तथा थाना प्रभारी दीपक बघेला सहित पुलिस बल शामिल था।