स्वस्थ नारी सशक्त-परिवार अभियान के तहत तीन जगह स्वास्थ्य शिविर:बुरहानपुर में 650 से ज्यादा महिलाओं की जांच; दवाइयां भी वितरित

बुरहानपुर में शनिवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत तीन स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। लालबाग के शिवाजी मंगल कार्यालय, दाउदपुर काली फाटक और ग्राम धुलकोट में लगे शिविरों में 650 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं और किशोरियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। महिलाओं की ओरल और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ किशोरियों में हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गईं। यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े का हिस्सा है। जिले में 17 सितंबर से विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच और उनकी बेहतर देखभाल करना है।

Sep 20, 2025 - 14:36
 0  7
स्वस्थ नारी सशक्त-परिवार अभियान के तहत तीन जगह स्वास्थ्य शिविर:बुरहानपुर में 650 से ज्यादा महिलाओं की जांच; दवाइयां भी वितरित
बुरहानपुर में शनिवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत तीन स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। लालबाग के शिवाजी मंगल कार्यालय, दाउदपुर काली फाटक और ग्राम धुलकोट में लगे शिविरों में 650 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं और किशोरियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। महिलाओं की ओरल और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ किशोरियों में हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गईं। यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े का हिस्सा है। जिले में 17 सितंबर से विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच और उनकी बेहतर देखभाल करना है।