बच्चे बोले- स्कूल जाते समय कीचड़ में गिर जाते हैं:बैतूल में सड़क पर आधा घंटे तक चक्काजाम; 5 साल से नहीं हुआ निर्माण
सड़क पर बाइक रखकर, आसपास बच्चे खड़े हो गए। काफी देर तक लोग नहीं निकल सकते। आने-जाने में परेशानी हुई। बच्चों ने बताया कि वह गांव में पक्की सड़क न होने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल जाने वाले रास्ते पर कीचड़ ही कीचड़ रहता है, जिसकी वजह से उन्हें आने जाने में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने भी बच्चों का साथ दिया। विरोध प्रदर्शन करीब आधे घंटे तक चला।मामला बैतूल के मंडाई खुर्द गांव का है। स्कूल गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित है। लोगों ने बताया स्कूल तक जाने वाला रास्ता कीचड़ में तब्दील हो चुका है। बारिश के कारण यह रास्ता फिसलन भरा हो गया है। बच्चों और शिक्षकों को रोजाना इस रास्ते से गुजरना पड़ता है। कई बार बच्चे और बड़े इस रास्ते पर गिरकर घायल हो चुके हैं। 5 सालों से कर रहे हैं शिकायत ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से सरपंच और सचिव को शिकायतें की जा रही हैं। हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है। सड़क निर्माण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। इससे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। बच्चों और ग्रामीणों ने सड़क के जल्द निर्माण की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
