मंडला में सीआरपीएफ 148वीं बटालियन ने चलाया स्वच्छता अभियान:पुलिस लाइन से बीजेपी कार्यालय तक की रोड की सफाई, झाड़ियां भी हटाई

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 148वीं बटालियन ने शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस लाइन गेट से बीजेपी कार्यालय तक किया गया। बल के अधिकारियों और जवानों ने सड़क की सफाई की। बरसात से उगी झाड़ियों को भी हटाया गया। कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणि ने बताया कि स्वच्छोत्सव 17 सितंबर से शुरू हुआ है। यह 2 अक्टूबर तक चलेगा। सीआरपीएफ अपने कैंप क्षेत्रों और शहर के प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चला रही है। कमांडेंट ने कहा कि अभियान का उद्देश्य सिर्फ सफाई नहीं है। इससे लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि स्वच्छता ही सेवा है। उन्होंने नागरिकों से अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल को साफ रखने की अपील की। सीआरपीएफ देश की सीमाओं की रक्षा के साथ समाज को स्वच्छ बनाने में भी योगदान दे रही है। इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाते हैं।

Sep 20, 2025 - 14:36
 0  7
मंडला में सीआरपीएफ 148वीं बटालियन ने चलाया स्वच्छता अभियान:पुलिस लाइन से बीजेपी कार्यालय तक की रोड की सफाई, झाड़ियां भी हटाई
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 148वीं बटालियन ने शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस लाइन गेट से बीजेपी कार्यालय तक किया गया। बल के अधिकारियों और जवानों ने सड़क की सफाई की। बरसात से उगी झाड़ियों को भी हटाया गया। कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणि ने बताया कि स्वच्छोत्सव 17 सितंबर से शुरू हुआ है। यह 2 अक्टूबर तक चलेगा। सीआरपीएफ अपने कैंप क्षेत्रों और शहर के प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चला रही है। कमांडेंट ने कहा कि अभियान का उद्देश्य सिर्फ सफाई नहीं है। इससे लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि स्वच्छता ही सेवा है। उन्होंने नागरिकों से अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल को साफ रखने की अपील की। सीआरपीएफ देश की सीमाओं की रक्षा के साथ समाज को स्वच्छ बनाने में भी योगदान दे रही है। इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाते हैं।