उज्जैन में हिंदू जागरण मंच ने गरबा रुकवाया:फिल्मी गाने बजा रहे थे आयोजक, माफी मांगने पर दोबारा शुरू कराया गरबा

उज्जैन में बुधवार रात ताल गरबा महोत्सव में फिल्मी गानों पर गरबा कराए जाने से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहले से चेतावनी देने के बाद भी आयोजन फूहड़ और अश्लील गानों पर गरबा करवा रहे हैं। हालांकि आयोजकों ने मंच से माफी मांगी, तब कहीं गरबा फिर से शुरू हो सका। इंदौर रोड स्थित परमेश्वरी गार्डन में ताल गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां फिल्मी गानों पर गरबा कराया जा रहा था। हिंदू जागरण मंच और हिंदू समाज युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी लगी, तो वे गार्डन पहुंच गए। उन्होंने साउंड बंद करवाते हुए गरबा खेलने से रोक दिया। मंच के कार्यकर्ता अर्जुन भदौरिया और संगठन के रितेश माहेश्वरी ने आयोजकों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अश्लीलता या फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंग्रेजी में माफी स्वीकार नहीं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए गरबा आयोजक ने मंच से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि आगे से फिल्मी गाने नहीं बजाए जाएंगे। वे अंग्रेजी में माफी मांग रहे थे, तो कार्यकर्ताओं ने कहा हिंदी में माफी मागिए। आखिर आयोजक ने हिंदी में माफी मांगी और वीडियो भी जारी किया। इसके बाद अंतिम चेतावनी देते हुए गरबा शुरू करने की अनुमति दी गई। गरबा के हर आयोजन पर नजर मंच के कार्यकर्ता अर्जुन भदौरिया ने कहा कि उनकी टीम सभी आयोजनों पर नजर बनाए हुए है और अगर कहीं भी अश्लील या फूहड़ गानों पर गरबा होगा, तो इसकी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। उन्होंने बताया कि नवरात्रि शुरू होने से पहले ही सभी गरबा आयोजकों को कह दिया गया था कि गरबा में फूहड़ और अश्लील गाने नहीं चलाए जाएंगे। फिर भी कुछ लोगों ने ऐसा किया।

Sep 25, 2025 - 07:54
 0  4
उज्जैन में हिंदू जागरण मंच ने गरबा रुकवाया:फिल्मी गाने बजा रहे थे आयोजक, माफी मांगने पर दोबारा शुरू कराया गरबा
उज्जैन में बुधवार रात ताल गरबा महोत्सव में फिल्मी गानों पर गरबा कराए जाने से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहले से चेतावनी देने के बाद भी आयोजन फूहड़ और अश्लील गानों पर गरबा करवा रहे हैं। हालांकि आयोजकों ने मंच से माफी मांगी, तब कहीं गरबा फिर से शुरू हो सका। इंदौर रोड स्थित परमेश्वरी गार्डन में ताल गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां फिल्मी गानों पर गरबा कराया जा रहा था। हिंदू जागरण मंच और हिंदू समाज युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी लगी, तो वे गार्डन पहुंच गए। उन्होंने साउंड बंद करवाते हुए गरबा खेलने से रोक दिया। मंच के कार्यकर्ता अर्जुन भदौरिया और संगठन के रितेश माहेश्वरी ने आयोजकों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अश्लीलता या फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंग्रेजी में माफी स्वीकार नहीं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए गरबा आयोजक ने मंच से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि आगे से फिल्मी गाने नहीं बजाए जाएंगे। वे अंग्रेजी में माफी मांग रहे थे, तो कार्यकर्ताओं ने कहा हिंदी में माफी मागिए। आखिर आयोजक ने हिंदी में माफी मांगी और वीडियो भी जारी किया। इसके बाद अंतिम चेतावनी देते हुए गरबा शुरू करने की अनुमति दी गई। गरबा के हर आयोजन पर नजर मंच के कार्यकर्ता अर्जुन भदौरिया ने कहा कि उनकी टीम सभी आयोजनों पर नजर बनाए हुए है और अगर कहीं भी अश्लील या फूहड़ गानों पर गरबा होगा, तो इसकी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। उन्होंने बताया कि नवरात्रि शुरू होने से पहले ही सभी गरबा आयोजकों को कह दिया गया था कि गरबा में फूहड़ और अश्लील गाने नहीं चलाए जाएंगे। फिर भी कुछ लोगों ने ऐसा किया।