छतरपुर में बेटी ने पिता से बचाई मां की जान:पति ने जूते से पीटा तो बेटी ने डायल 112 कर बुलाई पुलिस, महिला अस्पताल में भर्ती
छतरपुर के बेनीगंज मोहल्ले में 8 साल की बेटी ने समझदारी दिखा कर अपनी मां की जान बचाई। महिला को उसके पति जूते से पीट रहा था इसी दौरान बेटी ने पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद पुलिस के पहुंचने से महिला की जान बची। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है बेटी ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया एमपीईबी में ड्राइवर राकेश साहू ने बुधवार शाम को अपने घर पहुंचा तो पहले पत्नी से किसी बात पर विवाद किया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी किरण को जूते से मारना शुरू कर दिया। आरोपी ने पत्नी के सिर पर जूते से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। पति इसके बाद उसे बाल पकड़ कर खींच रहा था। घटना के समय घर में मौजूद 8 साल की बेटी प्रिंसी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला का सीटी-स्कैन कराने की सलाह दी है। पहले भी मारपीट कर चुका आरोपी महिला के बेटी प्रिंसी ने बताया कि उनके पिता पहले भी कई बार मां के साथ मारपीट कर चुके हैं। एक बार मां की नाक में गंभीर चोट आने के कारण उनका इलाज नागपुर में करवाया गया था। परिवार ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी। वहीं इस मामले में भास्कर ने थाना प्रभारी अरविंद दांगी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
