भोपाल में पूर्व-IAS परिवार और पड़ोसी के बीच विवाद:वकील पड़ोसी ने भी लगाए मारपीट के आरोप, दोनों ओर से थाने में शिकायत
भोपाल के कमला नगर में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरिशंकर सोनी के परिवार से पड़ोसी परिवार ने अभद्रता की। विवाद पुताई के काम को लेकर हुआ। दोनों ओर से थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है। घटना बुधवार की है। हरिशंकर सोनी के मुताबिक पड़ोसी आर.सी. राय और उनके पुत्र गीतेश राय ने गाली-गलौज करते हुए बहू पर हाथ उठाया। जान से मारने और बलात्कार की धमकी दी। यह पूरी घटना पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई और इसका वीडियो प्रमाण भी मौजूद है। इसके बावजूद थाना कमला नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। वहीं, एडवोकेट गीतेश राय के मुताबिक पुताई के विवाद में सोनी परिवार ने विवाद किया। उनकी ओर से भी अभद्रता की गई है। टीआई निरूपा पाण्डेय ने बताया की दोनों ओर से शिकायती आवेदन रिसीव कर जांच शुरू की है।
