श्योपुर रामलीला में दशरथ मरण और भरत मिलाप का मंचन:निधन का दृश्य देख नम हुईं श्रद्धालुओं की आंखें, आज सीता हरण का प्रसंग

श्योपुर में श्रीराम तलाई मंदिर परिसर में रामलीला महोत्सव का आठवां दिन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। बुधवार की रात को दशरथ मरण और भरत मिलाप का मंचन किया गया। मंचन की शुरुआत राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास से व्याकुल महाराज दशरथ के प्रसंग से हुई। दशरथ के निधन का दृश्य देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। कैकेयी के पश्चाताप और राम के बिना अयोध्या की स्थिति का चित्रण दर्शकों को भावविभोर कर गया। भरत मिलाप के दृश्य में भरत की राम से मिलने की व्याकुलता को दर्शाया गया। कलाकारों के प्रभावशाली संवाद और अभिनय ने पूरे पंडाल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। दर्शकों ने तालियों और जय श्रीराम के जयकारों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। रामलीला समिति ने बताया कि गुरुवार की रात सीता हरण का प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा। समिति ने नगरवासियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। आयोजकों के अनुसार रामलीला श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। यह धर्म और संस्कारों का संदेश देने वाला पवित्र आयोजन है।

Sep 25, 2025 - 07:54
 0  4
श्योपुर रामलीला में दशरथ मरण और भरत मिलाप का मंचन:निधन का दृश्य देख नम हुईं श्रद्धालुओं की आंखें, आज सीता हरण का प्रसंग
श्योपुर में श्रीराम तलाई मंदिर परिसर में रामलीला महोत्सव का आठवां दिन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। बुधवार की रात को दशरथ मरण और भरत मिलाप का मंचन किया गया। मंचन की शुरुआत राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास से व्याकुल महाराज दशरथ के प्रसंग से हुई। दशरथ के निधन का दृश्य देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। कैकेयी के पश्चाताप और राम के बिना अयोध्या की स्थिति का चित्रण दर्शकों को भावविभोर कर गया। भरत मिलाप के दृश्य में भरत की राम से मिलने की व्याकुलता को दर्शाया गया। कलाकारों के प्रभावशाली संवाद और अभिनय ने पूरे पंडाल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। दर्शकों ने तालियों और जय श्रीराम के जयकारों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। रामलीला समिति ने बताया कि गुरुवार की रात सीता हरण का प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा। समिति ने नगरवासियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। आयोजकों के अनुसार रामलीला श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। यह धर्म और संस्कारों का संदेश देने वाला पवित्र आयोजन है।