डिंडौरी में 16 पशुओं को पकड़कर पंचायत भवन में रखा:मालिकों को दी चेतावनी; नहीं माने तो गौशाला भेजेंगे
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले की मेंहदवानी ग्राम पंचायत ने सड़क पर घूम रहे 16 आवारा मवेशियों को पकड़कर कार्रवाई की है। बुधवार की रात इन मवेशियों को पकड़कर पंचायत परिसर में रखा गया है। सरपंच श्यामा बाई भवेदी के अनुसार, सड़क पर घूमते आवारा मवेशियों से दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। रात में तेज रफ्तार वाहनों की हेडलाइट में सड़क पर बैठे मवेशी दिखाई नहीं देते। इससे हादसे होते हैं। इन हादसों में न केवल पशुओं की जान जाती है, बल्कि वाहन सवार भी घायल होते हैं। कई बार मौतें भी हो जाती हैं। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। पंचायत ने गुरुवार सुबह 10 बजे पशु मालिकों की बैठक बुलाई है। उन्हें मवेशियों को आवारा न छोड़ने और घर पर ही बांधकर रखने की हिदायत दी जाएगी। साथ ही भोजन-पानी की व्यवस्था करने को कहा जाएगा। अगर इसके बाद भी मवेशी सड़कों पर मिले तो मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा और पशुओं को बालपुर गौशाला भेज दिया जाएगा।
