प्रेमिका को मारकर गुजरात भाग रहा था प्रेमी और पिता:धार में घर आई लड़की को गला दबाकर मारा; शव लटकाकर बताया आत्महत्या
धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम अमझेरा में एक नाबालिग प्रेमी और उसके पिता को प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों गुजरात भागने की फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक शुरुआत में इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आई। अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि मृतका शिवानी त्रिवेदी का नाबालिग आकाश (बदला हुआ नाम) निवासी लेडगांव से प्रेम संबंध था। डेढ़ माह पहले शिवानी ने अपनी मां ममता त्रिवेदी और परिचित सुनील कछावा को बताया था कि आकाश शादी से बच रहा है और जबरन दबाव डालने पर उसने धमकी दी थी कि किसी दिन जान से खत्म कर दूंगा। 8 सितंबर को शिवानी बिना बताए घर से निकलकर आरोपी के घर लेडगांव पहुंची थी। 9 सितंबर को आकाश और उसके पिता राजेश मावी ने उसके साथ मारपीट की। शिवानी ने इसकी जानकारी फोन पर अपनी मां को भी दी थी। इसके बाद शिवानी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई। आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शिवानी का शव घर के अंदर जमीन पर पड़ा था। वहीं पास में एक एंगल और पंचरंगी साफा लटका मिला, जिसका एक हिस्सा उसकी गर्दन पर था। राजेश और उसके बेटे ने घटनास्थल को इस तरह सजाया था, मानो शिवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हो। पीएम रिपोर्ट से खुला राज
अमझेरा सीएससी में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ। डॉक्टरों ने पाया कि मौत 'होमीसाइडल स्ट्रैंगुलेशन' (गला घोंटकर हत्या) के कारण हुई है। रिपोर्ट में शिवानी के शरीर पर चोट के निशान और मारपीट के सबूत भी मिले। यानी पहले शिवानी के साथ मारपीट की गई और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या की गई। गुजरात भाग रहे थे आरोपी
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग प्रेमी और उसके पिता राजेश मावी निवासी अमझेरा के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। दोनों आरोपी गुजरात भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ लिया। नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय में और पिता राजेश को अदालत में पेश किया जाएगा।
धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम अमझेरा में एक नाबालिग प्रेमी और उसके पिता को प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों गुजरात भागने की फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक शुरुआत में इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आई। अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि मृतका शिवानी त्रिवेदी का नाबालिग आकाश (बदला हुआ नाम) निवासी लेडगांव से प्रेम संबंध था। डेढ़ माह पहले शिवानी ने अपनी मां ममता त्रिवेदी और परिचित सुनील कछावा को बताया था कि आकाश शादी से बच रहा है और जबरन दबाव डालने पर उसने धमकी दी थी कि किसी दिन जान से खत्म कर दूंगा। 8 सितंबर को शिवानी बिना बताए घर से निकलकर आरोपी के घर लेडगांव पहुंची थी। 9 सितंबर को आकाश और उसके पिता राजेश मावी ने उसके साथ मारपीट की। शिवानी ने इसकी जानकारी फोन पर अपनी मां को भी दी थी। इसके बाद शिवानी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई। आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शिवानी का शव घर के अंदर जमीन पर पड़ा था। वहीं पास में एक एंगल और पंचरंगी साफा लटका मिला, जिसका एक हिस्सा उसकी गर्दन पर था। राजेश और उसके बेटे ने घटनास्थल को इस तरह सजाया था, मानो शिवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हो। पीएम रिपोर्ट से खुला राज
अमझेरा सीएससी में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ। डॉक्टरों ने पाया कि मौत 'होमीसाइडल स्ट्रैंगुलेशन' (गला घोंटकर हत्या) के कारण हुई है। रिपोर्ट में शिवानी के शरीर पर चोट के निशान और मारपीट के सबूत भी मिले। यानी पहले शिवानी के साथ मारपीट की गई और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या की गई। गुजरात भाग रहे थे आरोपी
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग प्रेमी और उसके पिता राजेश मावी निवासी अमझेरा के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। दोनों आरोपी गुजरात भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ लिया। नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय में और पिता राजेश को अदालत में पेश किया जाएगा।