दतिया में अधूरा रहा रावण दहन:बारिश से भीगा 60 फीट का पुतला, कमेटी ने खुद गिराया
दतिया में अधूरा रहा रावण दहन:बारिश से भीगा 60 फीट का पुतला, कमेटी ने खुद गिराया
दतिया में दशहरा पर्व पर इस बार का दृश्य कुछ अलग ही देखने को मिला। शहर के स्टेडियम ग्राउंड में हजारों की भीड़ आतिशबाज़ी और रावण दहन देखने के लिए जुटी थी। शाम होते ही जब आतिशबाज़ी की शुरुआत हुई, तो आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। करीब एक घंटे तक आतिशबाज़ी का सिलसिला चलता रहा और मैदान में मौजूद हर चेहरा उत्साह से भर गया। बारिश में भीगने के बाद पुतले को गिराया
दोपहर में हुई बारिश से 60 फीट ऊंचा रावण पूरी तरह भीग चुका था। देर रात जब रावण की आग लगाई गई तो केवल उसका धड़ जला, हाथ ओर मुंह सलामत रहे। मेघनाथ का दहन महज़ 20 सेकेंड में पूरा हो गया, लेकिन रावण अपने सीने ताने खड़ा रहा। लोग करीब 30 मिनट तक इंतजार करते रहे, पर रावण नहीं जला। आखिरकार, आयोजक कमेटी को खुद आध जले रावण को गिराना पड़ा। लोग बोल- अधूरा लग रहा दशहरा
आतिशबाज़ी ने भी इस बार दर्शकों को खास प्रभावित नहीं किया। बारिश और अव्यवस्था के बीच कई दृश्य अधूरे रह गए। कुछ लोग तो पुतले के पास पहुंचकर खेलते हुए नजर आए, जबकि पुतले में लगातार आतिशबाज़ी होती रही।लोगों में चर्चा रही कि इस बार का रावण दहन बारिश की भेंट चढ़ गया। रावण नहीं जल पाया इसलिए अधूरा लग रहा है। रावण दहन के दौरान की तस्वीरें
दतिया में दशहरा पर्व पर इस बार का दृश्य कुछ अलग ही देखने को मिला। शहर के स्टेडियम ग्राउंड में हजारों की भीड़ आतिशबाज़ी और रावण दहन देखने के लिए जुटी थी। शाम होते ही जब आतिशबाज़ी की शुरुआत हुई, तो आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। करीब एक घंटे तक आतिशबाज़ी का सिलसिला चलता रहा और मैदान में मौजूद हर चेहरा उत्साह से भर गया। बारिश में भीगने के बाद पुतले को गिराया
दोपहर में हुई बारिश से 60 फीट ऊंचा रावण पूरी तरह भीग चुका था। देर रात जब रावण की आग लगाई गई तो केवल उसका धड़ जला, हाथ ओर मुंह सलामत रहे। मेघनाथ का दहन महज़ 20 सेकेंड में पूरा हो गया, लेकिन रावण अपने सीने ताने खड़ा रहा। लोग करीब 30 मिनट तक इंतजार करते रहे, पर रावण नहीं जला। आखिरकार, आयोजक कमेटी को खुद आध जले रावण को गिराना पड़ा। लोग बोल- अधूरा लग रहा दशहरा
आतिशबाज़ी ने भी इस बार दर्शकों को खास प्रभावित नहीं किया। बारिश और अव्यवस्था के बीच कई दृश्य अधूरे रह गए। कुछ लोग तो पुतले के पास पहुंचकर खेलते हुए नजर आए, जबकि पुतले में लगातार आतिशबाज़ी होती रही।लोगों में चर्चा रही कि इस बार का रावण दहन बारिश की भेंट चढ़ गया। रावण नहीं जल पाया इसलिए अधूरा लग रहा है। रावण दहन के दौरान की तस्वीरें