रायसेन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी:बच्चों ने मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा, जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली जानकारी
रायसेन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी:बच्चों ने मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा, जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली जानकारी
रायसेन के डाइट परिसर में गुरुवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। देर शाम तक जिले के सातों विकासखंड के शासकीय स्कूलों के 143 छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक सोच के साथ पर्यावरण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण के साथ कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नपाध्यक्ष सविता सेन मुख्य आतिथि के रूप में मौजूद रहीं। अतिथियों ने हर एक मॉडल को देखा और उसकी खूबी के बारे में विद्यार्थियों से जानकारी ली। उन्होंने बचें के प्रयासों की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा बच्चों ने सोलो सांग और शॉर्ट प्ले के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीपीसी पीके रैकवार, शिक्षा विभाग की सहायक संचालक मोनिका पटेल, डाइट के प्रभारी प्राचार्य एमएल राठौरिया, एपीसी विनीत दीक्षित, जन शिक्षक रघुवीर भदोरिया, सूर्य प्रकाश सक्सेना मौजूद थे। इनका हुआ चयन
सोलो सांग अंजली यादव कउमावि बेगमगंज प्रथम, सोलो सांग राखी माशा नादोर द्वितीय, सेमीनार अंजली यादव कउमावि बेगमगंज प्रथम, सेमीनार किरण माशा गुंदरई द्वितीय, संचार एवं परिवहन अलमास खान, माशा मुढिय़ाखेड़ा प्रथम, संचार एवं परिवहन शुभम आदिवासी माशा सुल्तानपुर द्वितीय, पर्यावरण चेतना भल्लावी माशा राजलवाड़ी प्रथम, पर्यावरण आराध्य श्रीवास्तव माशा बाड़ी द्वितीय, भूगोल सगुन सिंह कमाशा मंडीदीप प्रथम, भूगोल राखी चिढ़ार माशा बढ़ाइपुरा द्वितीय का सेलेक्शन हुआ। इसके साथ ही कृषि दिव्यांशी अहिरवार माशा भोडिय़ा प्रथम, कृषि कीर्ति राजपूत माशा मजगवा सानी द्वितीय, स्वास्थ्य राधे अहिरवार हासे सतलापुर प्रथम, स्वास्थ्य कार्तिक चौधरी माशा विशनखेड़ा द्वितीय, गणित शिवा माशा सत्ती प्रथम, गणित रितिका अहिरवार कमाशा मंडीदीप द्वितीय, सामाजिक/राजनैतिक चंद्रशेखर अहिरवार माशा पिपरिया करणसिंह प्रथम, सामाजिक/राजनैतिक भूकिा झारे कमाशा मंडीदीप द्वितीय, लघु नाटिका लक्ष्मी नायक माशा दीवानगंज प्रथम, लघु नाटिका नैन्सी मीना माशा हिनोतिया द्वितीय का चयन हुआ। तस्वीरों में देखें विज्ञान प्रदर्शनी.....
रायसेन के डाइट परिसर में गुरुवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। देर शाम तक जिले के सातों विकासखंड के शासकीय स्कूलों के 143 छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक सोच के साथ पर्यावरण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण के साथ कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नपाध्यक्ष सविता सेन मुख्य आतिथि के रूप में मौजूद रहीं। अतिथियों ने हर एक मॉडल को देखा और उसकी खूबी के बारे में विद्यार्थियों से जानकारी ली। उन्होंने बचें के प्रयासों की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा बच्चों ने सोलो सांग और शॉर्ट प्ले के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीपीसी पीके रैकवार, शिक्षा विभाग की सहायक संचालक मोनिका पटेल, डाइट के प्रभारी प्राचार्य एमएल राठौरिया, एपीसी विनीत दीक्षित, जन शिक्षक रघुवीर भदोरिया, सूर्य प्रकाश सक्सेना मौजूद थे। इनका हुआ चयन
सोलो सांग अंजली यादव कउमावि बेगमगंज प्रथम, सोलो सांग राखी माशा नादोर द्वितीय, सेमीनार अंजली यादव कउमावि बेगमगंज प्रथम, सेमीनार किरण माशा गुंदरई द्वितीय, संचार एवं परिवहन अलमास खान, माशा मुढिय़ाखेड़ा प्रथम, संचार एवं परिवहन शुभम आदिवासी माशा सुल्तानपुर द्वितीय, पर्यावरण चेतना भल्लावी माशा राजलवाड़ी प्रथम, पर्यावरण आराध्य श्रीवास्तव माशा बाड़ी द्वितीय, भूगोल सगुन सिंह कमाशा मंडीदीप प्रथम, भूगोल राखी चिढ़ार माशा बढ़ाइपुरा द्वितीय का सेलेक्शन हुआ। इसके साथ ही कृषि दिव्यांशी अहिरवार माशा भोडिय़ा प्रथम, कृषि कीर्ति राजपूत माशा मजगवा सानी द्वितीय, स्वास्थ्य राधे अहिरवार हासे सतलापुर प्रथम, स्वास्थ्य कार्तिक चौधरी माशा विशनखेड़ा द्वितीय, गणित शिवा माशा सत्ती प्रथम, गणित रितिका अहिरवार कमाशा मंडीदीप द्वितीय, सामाजिक/राजनैतिक चंद्रशेखर अहिरवार माशा पिपरिया करणसिंह प्रथम, सामाजिक/राजनैतिक भूकिा झारे कमाशा मंडीदीप द्वितीय, लघु नाटिका लक्ष्मी नायक माशा दीवानगंज प्रथम, लघु नाटिका नैन्सी मीना माशा हिनोतिया द्वितीय का चयन हुआ। तस्वीरों में देखें विज्ञान प्रदर्शनी.....