गुना में मसाला व्यापारी से 24 लाख का गबन:दो मार्केटिंग एजेंट पेमेंट लेकर फरार, कोतवाली में FIR दर्ज

गुना के एक मसाला व्यापारी से मार्केटिंग एजेंट ने 24 लाख का फ्रॉड कर दिया। दोनों मार्केटिंग एजेंट कई वर्षों से उसके यहां काम कर रहे थे। उन्होंने ग्राहकों को सामन देकर पैसों का कलेक्शन कर लिया, लेकिन व्यापारी को पैसे जमा नहीं किए। कोतवाली पुलिस ने दोनों एजेंट पर FIR दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर कोल्हू पुरा के रहने वाले केशव साहू (35) पिता रघुराज साहू का केशव मसाले नाम से संस्थान है। उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जितेन्द्र कुमार साहू और पवन रजक उनके संस्थान पर लगभग 8-10 साल से काम करते हैं। दोनों मार्केटिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों कस्टमर्स ऑर्डर लेकर आते हैं। इसके बाद माल सप्लाई करते हैं। साथ ही सामन का पेमेंट भी दोनों के द्वारा ही कलेक्ट किया जाता था। इसके बाद उस पेमेंट को ऑफिस में आकर जमा करा देते थे। केशव ने बताया कि जुलाई 2025 में उन्हें पता चला कि करीब 1 वर्ष से जितेंद्र और पवन कस्टमर से पैसा लेकर तो आ रहे हैं, लेकिन ऑफिस में जमा नहीं कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कस्टमर के पास जाकर पता किया, तो सामने आया कि जितेन्द्र और पवन रजक ने करीब 24 लाख रुपए का गबन किया है। इसके बाद केशव ने जितेन्द्र और पवन रजक से पैसे मांगे तो जितेन्द्र ने पैसों के बदले अपने मकान की रजिस्ट्री कराने की बोला। पवन रजक ने भी अपने मकान को बेचकर पैसे देने की बोला था। फिर उन दोनों से कई बार रुपए मांगे तो दोनों गुमराह करने लगे। दोनों कुल 24 लाख रुपए का गबन करके फरार हो गए हैं। कोतवाली पुलिस ने केशव की शिकायत पर जितेंद्र साहू और पवन रजक के खिलाफ FIR दर्ज कर विवेचना में लिया है।

गुना में मसाला व्यापारी से 24 लाख का गबन:दो मार्केटिंग एजेंट पेमेंट लेकर फरार, कोतवाली में FIR दर्ज
गुना के एक मसाला व्यापारी से मार्केटिंग एजेंट ने 24 लाख का फ्रॉड कर दिया। दोनों मार्केटिंग एजेंट कई वर्षों से उसके यहां काम कर रहे थे। उन्होंने ग्राहकों को सामन देकर पैसों का कलेक्शन कर लिया, लेकिन व्यापारी को पैसे जमा नहीं किए। कोतवाली पुलिस ने दोनों एजेंट पर FIR दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर कोल्हू पुरा के रहने वाले केशव साहू (35) पिता रघुराज साहू का केशव मसाले नाम से संस्थान है। उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जितेन्द्र कुमार साहू और पवन रजक उनके संस्थान पर लगभग 8-10 साल से काम करते हैं। दोनों मार्केटिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों कस्टमर्स ऑर्डर लेकर आते हैं। इसके बाद माल सप्लाई करते हैं। साथ ही सामन का पेमेंट भी दोनों के द्वारा ही कलेक्ट किया जाता था। इसके बाद उस पेमेंट को ऑफिस में आकर जमा करा देते थे। केशव ने बताया कि जुलाई 2025 में उन्हें पता चला कि करीब 1 वर्ष से जितेंद्र और पवन कस्टमर से पैसा लेकर तो आ रहे हैं, लेकिन ऑफिस में जमा नहीं कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कस्टमर के पास जाकर पता किया, तो सामने आया कि जितेन्द्र और पवन रजक ने करीब 24 लाख रुपए का गबन किया है। इसके बाद केशव ने जितेन्द्र और पवन रजक से पैसे मांगे तो जितेन्द्र ने पैसों के बदले अपने मकान की रजिस्ट्री कराने की बोला। पवन रजक ने भी अपने मकान को बेचकर पैसे देने की बोला था। फिर उन दोनों से कई बार रुपए मांगे तो दोनों गुमराह करने लगे। दोनों कुल 24 लाख रुपए का गबन करके फरार हो गए हैं। कोतवाली पुलिस ने केशव की शिकायत पर जितेंद्र साहू और पवन रजक के खिलाफ FIR दर्ज कर विवेचना में लिया है।