बैतूल में युवती की मौत की मिस्ट्री में उलझी पुलिस:अस्पताल लाने वाले की कर रही तलाश; बैंक खाते से 45 लाख रुपए गायब
बैतूल में युवती की मौत की मिस्ट्री में उलझी पुलिस:अस्पताल लाने वाले की कर रही तलाश; बैंक खाते से 45 लाख रुपए गायब
बैतूल में पिछले रविवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत का शिकार हुई एक अविवाहित युवती को अस्पताल लाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस बीच चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि युवती के पिता के बैंक अकाउंट से 45 लाख रुपए गायब हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रविवार जिला अस्पताल में कथित युवक द्वारा लाई गई एक 37 वर्षीय अविवाहित युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवती को भर्ती करने के दौरान उसे लाने वाले कथित युवक ने जिला अस्पताल में युवती का ही मोबाइल नंबर लिखवा दिया और गायब हो गया है। पुलिस ने मृतिका का पता ठिकाना खोजा तो वह पाथाखेड़ा की निवासी निकली। जिसके बाद पुलिस ने परिवार वालों उन्हें बुलवाकर एक महिला डॉक्टर सहित 3 डॉक्टरों की टीम से शव का पीएम करवाया। पुलिस के मुताबिक, पीएम के दौरान यह सामने आया कि अविवाहित युवती गर्भवती थी। पुलिस अब उसकी मौत की असली वजह जानने पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ऑटो से लाया था जिला अस्पताल जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर में एक ऑटो से एक अज्ञात युवक 37 वर्षीय युवती आकांशा (परिवर्तित नाम) को लेकर आया था। आकांक्षा को जिला अस्पताल लाने वाले युवक ने बताया कि उसे चक्कर आ रहा है। वह उसका मकान मालिक है। युवक ने अस्पताल में युवती का ही मोबाइल नंबर लिखवा दिया और चला गया। इस बीच अस्पताल में अकेली भर्ती युवती की रविवार मौत हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले पुलिस ने युवती को अस्पताल लाने वाले युवक की तस्दीक के लिए सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि कोई पवन नाम का युवक उसे अस्पताल लाया था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है जो फरार हो गया है। कथित युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनों ने एसपी से की जांच की मांग युवती की मौत की खबर मिलने पर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों के अनुसार, पहले वे सारणी थाना क्षेत्र में रहते थे। सेवानिवृत होने के बाद बोरदेही थाना क्षेत्र स्थित गृह ग्राम चले गए है। परिजनों के अनुसार मृतिका नर्मदापुरम में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह बैतूल में कब से कहा और किसके साथ रह रही थी उसकी उन्हें जानकारी नहीं है। बहन ने सामने आकर किया चौंकाने वाला खुलासा इस मामले में मृतिका की बहन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतका की बहन ने बताया कि उसके पिता पाथाखेड़ा कोयला खान से रिटायर हुए थे। जिसमें उनकी और पत्नी का जॉइंट अकाउंट था। इस खाते में करीब 90 लाख रुपए जमा थे, जिसमें से करीब 45 लाख रु निकाल लिए गए। जो एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल नंबरों पर फोन पे के जरिए निकाले गए है। इस खाते का संचालन मृतिका युवती करती थी। ऐसे में बहन ने उसकी मौत को किसी साजिश का हिस्सा बताया है। एक साल से बैतूल आई, घर वालों को पता नहीं मृतका की बहन के मुताबिक, मृतिका नर्मदापुरम में एक कॉलेज में एसएससी कर रही थी। इस साल जनवरी से उसने घर वालों से बात बंद कर दी थी।तब से उनका उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।वह नर्मदापुरम से बैतूल कब पहुंची, किसी को नहीं पता। परिवार वालों को उसकी मौत पर ही जानकारी मिली कि वह बैतूल में रह रही थी। मृतिका ने घर वालों के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए थे। बहन ने बताया कि इसकी बहन अविवाहित थी लेकिन अस्पताल में उसके पति के तौर पर पवन पवार का नाम दर्ज है, लेकिन यह कौन है, किसी को नहीं पता।
बैतूल में पिछले रविवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत का शिकार हुई एक अविवाहित युवती को अस्पताल लाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस बीच चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि युवती के पिता के बैंक अकाउंट से 45 लाख रुपए गायब हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रविवार जिला अस्पताल में कथित युवक द्वारा लाई गई एक 37 वर्षीय अविवाहित युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवती को भर्ती करने के दौरान उसे लाने वाले कथित युवक ने जिला अस्पताल में युवती का ही मोबाइल नंबर लिखवा दिया और गायब हो गया है। पुलिस ने मृतिका का पता ठिकाना खोजा तो वह पाथाखेड़ा की निवासी निकली। जिसके बाद पुलिस ने परिवार वालों उन्हें बुलवाकर एक महिला डॉक्टर सहित 3 डॉक्टरों की टीम से शव का पीएम करवाया। पुलिस के मुताबिक, पीएम के दौरान यह सामने आया कि अविवाहित युवती गर्भवती थी। पुलिस अब उसकी मौत की असली वजह जानने पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ऑटो से लाया था जिला अस्पताल जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर में एक ऑटो से एक अज्ञात युवक 37 वर्षीय युवती आकांशा (परिवर्तित नाम) को लेकर आया था। आकांक्षा को जिला अस्पताल लाने वाले युवक ने बताया कि उसे चक्कर आ रहा है। वह उसका मकान मालिक है। युवक ने अस्पताल में युवती का ही मोबाइल नंबर लिखवा दिया और चला गया। इस बीच अस्पताल में अकेली भर्ती युवती की रविवार मौत हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले पुलिस ने युवती को अस्पताल लाने वाले युवक की तस्दीक के लिए सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि कोई पवन नाम का युवक उसे अस्पताल लाया था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है जो फरार हो गया है। कथित युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनों ने एसपी से की जांच की मांग युवती की मौत की खबर मिलने पर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों के अनुसार, पहले वे सारणी थाना क्षेत्र में रहते थे। सेवानिवृत होने के बाद बोरदेही थाना क्षेत्र स्थित गृह ग्राम चले गए है। परिजनों के अनुसार मृतिका नर्मदापुरम में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह बैतूल में कब से कहा और किसके साथ रह रही थी उसकी उन्हें जानकारी नहीं है। बहन ने सामने आकर किया चौंकाने वाला खुलासा इस मामले में मृतिका की बहन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतका की बहन ने बताया कि उसके पिता पाथाखेड़ा कोयला खान से रिटायर हुए थे। जिसमें उनकी और पत्नी का जॉइंट अकाउंट था। इस खाते में करीब 90 लाख रुपए जमा थे, जिसमें से करीब 45 लाख रु निकाल लिए गए। जो एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल नंबरों पर फोन पे के जरिए निकाले गए है। इस खाते का संचालन मृतिका युवती करती थी। ऐसे में बहन ने उसकी मौत को किसी साजिश का हिस्सा बताया है। एक साल से बैतूल आई, घर वालों को पता नहीं मृतका की बहन के मुताबिक, मृतिका नर्मदापुरम में एक कॉलेज में एसएससी कर रही थी। इस साल जनवरी से उसने घर वालों से बात बंद कर दी थी।तब से उनका उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।वह नर्मदापुरम से बैतूल कब पहुंची, किसी को नहीं पता। परिवार वालों को उसकी मौत पर ही जानकारी मिली कि वह बैतूल में रह रही थी। मृतिका ने घर वालों के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए थे। बहन ने बताया कि इसकी बहन अविवाहित थी लेकिन अस्पताल में उसके पति के तौर पर पवन पवार का नाम दर्ज है, लेकिन यह कौन है, किसी को नहीं पता।