नरसिंहपुर में वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत:किसान अपने घर लौट रहे थे; NH-45 पर हुआ हादसा
नरसिंहपुर जिले में जबलपुर-भोपाल नेशनल हाईवे (एनएच-45) पर बुधवार रात खमरिया के पास एक वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रम्पुरा टोला निवासी मुन्ना धानक (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह किसान थे और बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
