उमरिया में जंगली हाथियों के झुंड में दिखा नन्हा शावक:घुनघुटी के जंगल में 10-12 हाथी घूमते दिखे; वन विभाग मूवमेंट पर नजर रख रही है

उमरिया के पाली और घुनघुटी वन परिक्षेत्रों में जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है, जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े हैं। ग्रामीणों में दहशत के बीच वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। घुनघुटी परिक्षेत्र के भौतरा जंगल में घूम रहे 10 से 12 हाथियों के झुंड में एक शावक देखा गया है, जिसकी उम्र लगभग 10 दिन बताई जा रही है। वन विभाग के अनुसार, इस झुंड में 10 से 12 हाथी शामिल हैं और शावक लगातार झुंड के साथ ही दिखाई दे रहा है। शावक के पैर के निशान भी देखे गए हैं टीम को शावक के पैरों के निशान भी मिले हैं, जिससे उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है। अनुविभागीय अधिकारी वन, दिगेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि वन विभाग की टीमें हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही हैं। पाली और घुनघुटी परिक्षेत्र की टीमें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश न करें और जंगल की ओर ही रहें। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। रेलवे लाइन के नजदीक हाथियों की मौजूदगी के कारण रेलवे को भी सूचना दी गई है। हाथी वर्तमान में पाली और घुनघुटी परिक्षेत्र, विशेषकर घुनघुटी के भौतरा के जंगलों में विचरण कर रहे हैं।

Oct 9, 2025 - 06:36
 0  0
उमरिया में जंगली हाथियों के झुंड में दिखा नन्हा शावक:घुनघुटी के जंगल में 10-12 हाथी घूमते दिखे; वन विभाग मूवमेंट पर नजर रख रही है
उमरिया के पाली और घुनघुटी वन परिक्षेत्रों में जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है, जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े हैं। ग्रामीणों में दहशत के बीच वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। घुनघुटी परिक्षेत्र के भौतरा जंगल में घूम रहे 10 से 12 हाथियों के झुंड में एक शावक देखा गया है, जिसकी उम्र लगभग 10 दिन बताई जा रही है। वन विभाग के अनुसार, इस झुंड में 10 से 12 हाथी शामिल हैं और शावक लगातार झुंड के साथ ही दिखाई दे रहा है। शावक के पैर के निशान भी देखे गए हैं टीम को शावक के पैरों के निशान भी मिले हैं, जिससे उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है। अनुविभागीय अधिकारी वन, दिगेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि वन विभाग की टीमें हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही हैं। पाली और घुनघुटी परिक्षेत्र की टीमें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश न करें और जंगल की ओर ही रहें। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। रेलवे लाइन के नजदीक हाथियों की मौजूदगी के कारण रेलवे को भी सूचना दी गई है। हाथी वर्तमान में पाली और घुनघुटी परिक्षेत्र, विशेषकर घुनघुटी के भौतरा के जंगलों में विचरण कर रहे हैं।