पटवारी पर हमला करने वाले युवकों की गिफ्तारी की मांग:भिंड में तहसीलदार और राजस्व पदाधिकारी थाने पहुंचे; FIR तक नहीं हुई

भिंड जिले के गोहद तहसील क्षेत्र पिपरसाना गांव में शासकीय कार्य के दौरान पटवारी पर हुए हमले ने पूरे राजस्व अमले को आंदोलित कर दिया है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही एफआईआर दर्ज की है। इसी के विरोध में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक पटवारी गोहद थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। मामला मंगलवार शाम का है, जब पटवारी अतर सिंह कुशवाहा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित करने पहुंचे थे। तभी गांव के दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से पटवारियों में गहरा रोष फैल गया। गुरुवार देर शाम तक पटवारी थाना परिसर में बैठकर विरोध जताते रहे, और शुक्रवार दोपहर तक जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने हड़ताल की घोषणा कर दी। नायब तहसीलदार बोले- अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई नायब तहसीलदार राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया था कि शुक्रवार सुबह तक अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्थिति को गंभीर होता देख तहसीलदार विश्राम शाह और नायब तहसीलदार रामशंकर शर्मा भी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस दौरान स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब पटवारियों के साथ पहुंचे एडवोकेट अवध बिहारी पाराशर को देखकर थाना प्रभारी ने नाराज़गी जताई और कहा कि आप अपराध दर्ज कराने आए हैं या दबाव बनाने। वकील को साथ लाने से क्या गिरफ्तारी हो जाएगी। इस पर पटवारियों ने आपत्ति जताई और कहा कि वे अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग कर रहे हैं, किसी तरह का दबाव बनाने का उद्देश्य नहीं है। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा राजस्व अमला कार्य बहिष्कार करेगा। नायब तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है और कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Oct 17, 2025 - 13:03
 0  0
पटवारी पर हमला करने वाले युवकों की गिफ्तारी की मांग:भिंड में तहसीलदार और राजस्व पदाधिकारी थाने पहुंचे; FIR तक नहीं हुई
भिंड जिले के गोहद तहसील क्षेत्र पिपरसाना गांव में शासकीय कार्य के दौरान पटवारी पर हुए हमले ने पूरे राजस्व अमले को आंदोलित कर दिया है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही एफआईआर दर्ज की है। इसी के विरोध में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक पटवारी गोहद थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। मामला मंगलवार शाम का है, जब पटवारी अतर सिंह कुशवाहा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित करने पहुंचे थे। तभी गांव के दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से पटवारियों में गहरा रोष फैल गया। गुरुवार देर शाम तक पटवारी थाना परिसर में बैठकर विरोध जताते रहे, और शुक्रवार दोपहर तक जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने हड़ताल की घोषणा कर दी। नायब तहसीलदार बोले- अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई नायब तहसीलदार राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया था कि शुक्रवार सुबह तक अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्थिति को गंभीर होता देख तहसीलदार विश्राम शाह और नायब तहसीलदार रामशंकर शर्मा भी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस दौरान स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब पटवारियों के साथ पहुंचे एडवोकेट अवध बिहारी पाराशर को देखकर थाना प्रभारी ने नाराज़गी जताई और कहा कि आप अपराध दर्ज कराने आए हैं या दबाव बनाने। वकील को साथ लाने से क्या गिरफ्तारी हो जाएगी। इस पर पटवारियों ने आपत्ति जताई और कहा कि वे अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग कर रहे हैं, किसी तरह का दबाव बनाने का उद्देश्य नहीं है। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा राजस्व अमला कार्य बहिष्कार करेगा। नायब तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है और कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।