अंजड़ दशहरा मैदान में 28 पटाखा दुकानों को अनुमति:बड़वानी में सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड; दुकानों के बीच दूरी का रखा ध्यान

बड़वानी जिले के अंजड़ स्थित दशहरा मैदान में इस बार दीपावली पर्व के लिए 28 पटाखा दुकानों का आवंटन लकी ड्रा के जरिए से पूरा कर लिया गया है। नगर में दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में पटाखों की दुकानें लगती हैं। पटाखों का बाजार सुरक्षित और एक निर्धारित स्थान पर लगे, इसी उद्देश्य से इस साल भी हर साल की तरह दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगाया गया है। बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के फायर ब्रिगेड तैनात किए इसके लिए इच्छुक दुकानदारों से पहले पंजीकरण कराया गया था। पंजीकृत दुकानदारों को ही लकी ड्रा के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया है। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी दुकानदार एक निर्धारित स्थान पर ही अपना व्यापार कर सकें। नगर परिषद ने पटाखा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बाजार में दुकानें पूरी तरह लगने के बाद फायर ब्रिगेड भी तैनात की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके और सुरक्षा बनी रहे। इसके साथ ही, प्रशासन नगर के मुख्य बाजार और आवासीय क्षेत्रों में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने वालों पर लगातार नजर रख रहा है। थाना प्रभारी ने पूर्व में ही पटाखा व्यापारियों की बैठक लेकर आवासीय क्षेत्रों में अवैध भंडारण न करने की चेतावनी दी थी और ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे नगर परिषद की ओर से निर्धारित स्थान पर ही लाइसेंस और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी दुकानों का संचालन करें। पिछले साल दशहरा मैदान में पटाखों की 31 दुकानें लगाई गई थीं, जो इस वर्ष घटकर 28 रह गई हैं।

Oct 17, 2025 - 13:03
 0  0
अंजड़ दशहरा मैदान में 28 पटाखा दुकानों को अनुमति:बड़वानी में सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड; दुकानों के बीच दूरी का रखा ध्यान
बड़वानी जिले के अंजड़ स्थित दशहरा मैदान में इस बार दीपावली पर्व के लिए 28 पटाखा दुकानों का आवंटन लकी ड्रा के जरिए से पूरा कर लिया गया है। नगर में दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में पटाखों की दुकानें लगती हैं। पटाखों का बाजार सुरक्षित और एक निर्धारित स्थान पर लगे, इसी उद्देश्य से इस साल भी हर साल की तरह दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगाया गया है। बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के फायर ब्रिगेड तैनात किए इसके लिए इच्छुक दुकानदारों से पहले पंजीकरण कराया गया था। पंजीकृत दुकानदारों को ही लकी ड्रा के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया है। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी दुकानदार एक निर्धारित स्थान पर ही अपना व्यापार कर सकें। नगर परिषद ने पटाखा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बाजार में दुकानें पूरी तरह लगने के बाद फायर ब्रिगेड भी तैनात की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके और सुरक्षा बनी रहे। इसके साथ ही, प्रशासन नगर के मुख्य बाजार और आवासीय क्षेत्रों में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने वालों पर लगातार नजर रख रहा है। थाना प्रभारी ने पूर्व में ही पटाखा व्यापारियों की बैठक लेकर आवासीय क्षेत्रों में अवैध भंडारण न करने की चेतावनी दी थी और ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे नगर परिषद की ओर से निर्धारित स्थान पर ही लाइसेंस और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी दुकानों का संचालन करें। पिछले साल दशहरा मैदान में पटाखों की 31 दुकानें लगाई गई थीं, जो इस वर्ष घटकर 28 रह गई हैं।