इंदौर में रीजनल पार्क से निकली साइक्लोथोन:जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजन; महापौर बोले - इंदौरी कभी पीछे नहीं रहता

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 'सेव वाटर साइक्लोथॉन' का आयोजन रविवार को किया गया। रीजनल पार्क से बड़ी संख्या में लोग साइकिल पर निकले। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन की शुरुआत की। बता दें कि इससे पहले भी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कई आयोजन किए जा चुके हैं। रीजनल पार्क से शुरू हुई साइक्लोथॉन अलग-अलग मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान लोगों ने जल बचाने की शपथ भी ली। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। विधायक ने दिलाई शपथ इस आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू सहित कई लोग शामिल हुए। यहां विधायक मधु वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को जल बचाने और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। महापौर बोले- इंदौरी कभी पीछे नहीं रहता महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, एक काम ऐसा था जिसमें हम पीछे थे, लेकिन इंदौरी कभी पीछे नहीं रहता। पानी बचाने और उसके सदुपयोग में इंदौर ने फिर इतिहास रच दिया है। शहर में 500 से ज्यादा कुएं, 100 से ज्यादा बावड़ियां और 27 से अधिक तालाबों को संरक्षित और पुनर्जीवित किया गया है। कुछ बावड़ियां तो ऐसी थीं, जो 50 साल से साफ नहीं हुई थीं, उन्हें भी साफ किया गया है। अब देशभर से लोग इन्हें देखने आ रहे हैं। इन्हें संरक्षित करना मतलब हमारी और आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी छोड़कर जाना है। साइकिल पर निकले महापौर और नागरिक रीजनल पार्क से महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम अधिकारी और अन्य लोग साइकिल पर निकले। साइक्लोथॉन अलग-अलग मार्गों से होकर गुजरी। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हुए, जिन्होंने कई किलोमीटर साइकिल चलाकर जल संरक्षण का संदेश दिया।

Jun 29, 2025 - 10:52
 0  2
इंदौर में रीजनल पार्क से निकली साइक्लोथोन:जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजन; महापौर बोले - इंदौरी कभी पीछे नहीं रहता
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 'सेव वाटर साइक्लोथॉन' का आयोजन रविवार को किया गया। रीजनल पार्क से बड़ी संख्या में लोग साइकिल पर निकले। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन की शुरुआत की। बता दें कि इससे पहले भी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कई आयोजन किए जा चुके हैं। रीजनल पार्क से शुरू हुई साइक्लोथॉन अलग-अलग मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान लोगों ने जल बचाने की शपथ भी ली। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। विधायक ने दिलाई शपथ इस आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू सहित कई लोग शामिल हुए। यहां विधायक मधु वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को जल बचाने और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। महापौर बोले- इंदौरी कभी पीछे नहीं रहता महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, एक काम ऐसा था जिसमें हम पीछे थे, लेकिन इंदौरी कभी पीछे नहीं रहता। पानी बचाने और उसके सदुपयोग में इंदौर ने फिर इतिहास रच दिया है। शहर में 500 से ज्यादा कुएं, 100 से ज्यादा बावड़ियां और 27 से अधिक तालाबों को संरक्षित और पुनर्जीवित किया गया है। कुछ बावड़ियां तो ऐसी थीं, जो 50 साल से साफ नहीं हुई थीं, उन्हें भी साफ किया गया है। अब देशभर से लोग इन्हें देखने आ रहे हैं। इन्हें संरक्षित करना मतलब हमारी और आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी छोड़कर जाना है। साइकिल पर निकले महापौर और नागरिक रीजनल पार्क से महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम अधिकारी और अन्य लोग साइकिल पर निकले। साइक्लोथॉन अलग-अलग मार्गों से होकर गुजरी। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हुए, जिन्होंने कई किलोमीटर साइकिल चलाकर जल संरक्षण का संदेश दिया।