गुना में कैंट पुलिस ने अवैध आतिशबाजी पर की कार्रवाई:घर से 50 हजार रुपए कीमत के पटाखे जब्त

गुना की कैंट पुलिस ने सोमवार को अवैध आतिशबाजी के खिलाफ कार्रवाई की है। बिना लाइसेंस और अनुमति के अवैध रूप से घर में रखे पटाखे पुलिस ने छापा मारकर जब्त किए हैं। पुलिस ने लगभग 50 हजार की आतिशबाजी जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालापाठा निवासी ताज मौहम्‍मद नामक व्‍यक्ति अपने घर पर विस्‍फोटक सामग्री (पटाखे) बेचने के लिए भंडारण किए हुए है। रहवासी बस्‍ती में विस्‍फोटक सामग्री भंडारण किए जाने की सूचना पर कार्रवाई के लिए थाने से पुलिस टीम तत्‍काल रवाना हुई। पुलिस ताज मौहम्‍मद के घर पहुंची, जहां पर एक व्‍यक्ति मिला, जिसने अपना नाम ताज मौहम्‍मद पिता आजाद खान 34 साल निवासी कालापाठा बताया। उसके घर की विधिवत तलाशी लेने पर एक कार्टून और प्‍लास्टिक के दो कट्टों में करीब 50 हजार कीमत की अवैध आतिशबाजी विधिवत जब्त की गई। आरोपी रहवासी बस्‍ती में घर के अंदर अवैध रूप से पटाखे विक्रय करने के उद्देश्‍य से रखे हुए था, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की। अवैध विस्‍फोटक भंडारण के विरूद्ध कैंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव, SI ज्‍योति राजपूत, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर सांसी, अमित तिवारी, आरक्षक धर्मेन्‍द्र रघुवंशी, देवेन्‍द्र रघुवंशी, मनमोहन लोधी और जगदीश रावत की भूमिका रही।

Oct 20, 2025 - 10:53
 0  0
गुना में कैंट पुलिस ने अवैध आतिशबाजी पर की कार्रवाई:घर से 50 हजार रुपए कीमत के पटाखे जब्त
गुना की कैंट पुलिस ने सोमवार को अवैध आतिशबाजी के खिलाफ कार्रवाई की है। बिना लाइसेंस और अनुमति के अवैध रूप से घर में रखे पटाखे पुलिस ने छापा मारकर जब्त किए हैं। पुलिस ने लगभग 50 हजार की आतिशबाजी जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालापाठा निवासी ताज मौहम्‍मद नामक व्‍यक्ति अपने घर पर विस्‍फोटक सामग्री (पटाखे) बेचने के लिए भंडारण किए हुए है। रहवासी बस्‍ती में विस्‍फोटक सामग्री भंडारण किए जाने की सूचना पर कार्रवाई के लिए थाने से पुलिस टीम तत्‍काल रवाना हुई। पुलिस ताज मौहम्‍मद के घर पहुंची, जहां पर एक व्‍यक्ति मिला, जिसने अपना नाम ताज मौहम्‍मद पिता आजाद खान 34 साल निवासी कालापाठा बताया। उसके घर की विधिवत तलाशी लेने पर एक कार्टून और प्‍लास्टिक के दो कट्टों में करीब 50 हजार कीमत की अवैध आतिशबाजी विधिवत जब्त की गई। आरोपी रहवासी बस्‍ती में घर के अंदर अवैध रूप से पटाखे विक्रय करने के उद्देश्‍य से रखे हुए था, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की। अवैध विस्‍फोटक भंडारण के विरूद्ध कैंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव, SI ज्‍योति राजपूत, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर सांसी, अमित तिवारी, आरक्षक धर्मेन्‍द्र रघुवंशी, देवेन्‍द्र रघुवंशी, मनमोहन लोधी और जगदीश रावत की भूमिका रही।