मऊगंज के नईगढ़ी में युवक पर लाठी-डंडों से हमला:आपसी विवाद के चलते किया घायल; धमकी देकर आरोपी फरार
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रामपुर भोथी गांव में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित पवन साकेत (22) ने अपने चचेरे भाई और मां के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पवन साकेत ने बताया कि यह घटना 19 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे की है। वह अपने चचेरे भाई अजीत और अनिल साकेत के साथ गांव से घर लौट रहा था। बाबादीन साकेत के घर के पास पहुंचते ही, गांव के शिवनाथ साकेत और उसके पिता विद्या साकेत ने उन्हें देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पवन ने गाली देने से मना किया, तो शिवनाथ और विद्या साकेत ने पास की बाड़ी से डंडा निकालकर उस पर हमला कर दिया। इस हमले में पवन साकेत को दाहिने और बाएं पैर के घुटनों के साथ-साथ दाहिने हाथ की टिहुनी पर चोटें आईं। पवन के चचेरे भाइयों अजीत और अनिल ने हल्ला सुनकर बीच-बचाव किया। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। रात में साधन उपलब्ध न होने के कारण पवन अगले दिन 20 अक्टूबर को नईगढ़ी थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर मामला दर्ज प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल पवन साकेत का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में कराया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
