नरक चतुर्दशी पर विदिशा मुक्तिधाम में दीपोत्सव:दिवंगत परिजनों की याद में सैकड़ों दीपों से जगमगाया परिसर, 15 साल से परंपरा
विदिशा में नरक चतुर्दशी के अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। सोमवार को मुक्तिधाम परिसर सैकड़ों दीपों की रोशनी से जगमगा उठा, जहां दिवंगत परिजनों की स्मृति में दीप प्रज्वलित किए गए। समिति के सचिव मनोज पांडे ने बताया कि यह परंपरा पिछले 15 वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान कोरोना महामारी में असमय जान गंवाने वाले लोगों को भी विशेष रूप से याद किया गया। दीपों से पूरे परिसर को सजाया मुक्तिधाम परिसर को आकर्षक रंगोली और दीपों की श्रृंखला से सजाया गया था। इस सजावट में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने रंग-बिरंगी रंगोलियों से परिसर को सुंदरता प्रदान की। मनोज पांडे ने कहा कि यह आयोजन केवल दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और पारिवारिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। उन्होंने जोर दिया कि हर दीप यह याद दिलाता है कि भले ही अपने हमारे बीच न हों, उनकी यादें हमेशा प्रकाश फैलाती रहेंगी। देखें तस्वीरें
