शिवना नदी से निकला एक ट्रॉली कचरा:मंदसौर में दिवाली के दौरान विधायक की अगुवाई में 67वें दिन श्रमदान
मंदसौर में शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान के 67वें दिन श्रमदानियों ने नदी से एक ट्रॉली प्लास्टिक कचरा, बड़ी लकड़ियां और देवी-देवताओं की मूर्तियां व तस्वीरें बाहर निकालीं। यह अभियान 1 मई से लगातार जारी है। विधायक विपिन जैन के आह्वान पर श्रमदानियों ने दो घंटे तक श्रमदान किया। नदी का जलस्तर कम होने के कारण वर्षा ऋतु में बहकर आई बड़ी लकड़ियां और अन्य कचरा भी आसानी से निकाला जा सका। इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी को स्वच्छ रखना मंदसौर के सभी निवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से नदी को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया। विधायक ने दैनिक से बात करते हुए कहा कि दीपावली के दौरान बड़ी संख्या में समाजसेवियों और आम नागरिकों का श्रमदान के लिए पहुँचना मंदसौरवासियों के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनसहयोग जारी रहने पर यह अभियान सफल होगा और निरंतर चलेगा। विधायक ने आम नागरिकों से अपील की कि वे शिवना नदी में प्लास्टिक की थैलियां और कचरा न डालें। उन्होंने लोगों से इस शुद्धिकरण अभियान से जुड़कर श्रमदान करने का भी आग्रह किया। 67वें दिन के श्रमदान में विधायक विपिन जैन के साथ समाजसेवी हेमराज खाबिया, और रमेश धनगर शामिल रहे। सफाई अभियान के दौरान की तस्वीरें
