राज्यसभा सदस्य बोलीं- भाजपा की नकल कर रही कांग्रेस:जीतू पटवारी बोले- कौन हैं नारोलिया?, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- उन्हें अल्पज्ञान
राज्यसभा सदस्य बोलीं- भाजपा की नकल कर रही कांग्रेस:जीतू पटवारी बोले- कौन हैं नारोलिया?, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- उन्हें अल्पज्ञान
प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज 2 नवंबर से शुरू हुए कांग्रेस जिला अध्यक्षों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को "परपंच" और "षड्यंत्र रचने वाला" बताया, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उन्हें "अल्पज्ञानी" कहा। शनिवार रात सेठानी घाट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास ना तो कोई संगठन है, ना कोई नीति है, ना कोई पंचनिष्ठा है। कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की नकल कर रही है। अब कांग्रेस यह सोचती है कि हम कैसे संगठन को मजबूत करें, कैसे हम फील्ड पर दिखें, इसीलिए कांग्रेस एक परपंच जैसा रच रही है। वह प्रशिक्षण नहीं, उसमें देखिएगा कितनी गाली-गलौज लड़ाइयां होगी, कितनी बहस बाजी होगी, क्योंकि जब कांग्रेसी एक मंच पर होते हैं तो मंच ढूंढते हैं, लात-घूंसे चलते हैं। पटवारी बोले- कौन हैं नारोलिया?
माया नारोलिया के बयान के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, कौन है नारोलिया, और फिर धन्यवाद कहकर आगे बढ़ गए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह सिंघार ने नारोलिया को अल्पज्ञानी बताते हुए कहा, कांग्रेस के कई शिविर हो चुके हैं। एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस) हर राज्य में समय-समय पर प्रशिक्षण कराती है। चिंतन शिविर, मांडू में नव संकल्प शिविर किया। यह परम्परा कई सालों से चली आ रही है। शायद उन्हें अल्प ज्ञान है। उन्होंने बीजेपी में आंतरिक लड़ाई पर सवाल उठाते हुए कहा, भाजपा में कितनी लड़ाई है, पहले वो बताएं, वो समझें। किस प्रकार से मुख्यमंत्री के दावेदार थे, किस प्रकार से लड़ रहे हैं, मैं तो देख रहा हूं भोपाल में। राहुल और खड़गे भी देंगे प्रशिक्षण
पचमढ़ी में लगने वाले इस 10 दिवसीय आवासीय शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। वे प्रदेश के जिला कांग्रेस अध्यक्षों को संगठन मजबूत करने के तरीके सिखाएंगे। इस शिविर में राहुल गांधी 'संगठन सर्जन अभियान' की शुरुआत करेंगे, जिसके माध्यम से वह जिला अध्यक्षों को उनका 'पावर' बताएंगे।
प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज 2 नवंबर से शुरू हुए कांग्रेस जिला अध्यक्षों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को "परपंच" और "षड्यंत्र रचने वाला" बताया, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उन्हें "अल्पज्ञानी" कहा। शनिवार रात सेठानी घाट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास ना तो कोई संगठन है, ना कोई नीति है, ना कोई पंचनिष्ठा है। कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की नकल कर रही है। अब कांग्रेस यह सोचती है कि हम कैसे संगठन को मजबूत करें, कैसे हम फील्ड पर दिखें, इसीलिए कांग्रेस एक परपंच जैसा रच रही है। वह प्रशिक्षण नहीं, उसमें देखिएगा कितनी गाली-गलौज लड़ाइयां होगी, कितनी बहस बाजी होगी, क्योंकि जब कांग्रेसी एक मंच पर होते हैं तो मंच ढूंढते हैं, लात-घूंसे चलते हैं। पटवारी बोले- कौन हैं नारोलिया?
माया नारोलिया के बयान के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, कौन है नारोलिया, और फिर धन्यवाद कहकर आगे बढ़ गए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह सिंघार ने नारोलिया को अल्पज्ञानी बताते हुए कहा, कांग्रेस के कई शिविर हो चुके हैं। एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस) हर राज्य में समय-समय पर प्रशिक्षण कराती है। चिंतन शिविर, मांडू में नव संकल्प शिविर किया। यह परम्परा कई सालों से चली आ रही है। शायद उन्हें अल्प ज्ञान है। उन्होंने बीजेपी में आंतरिक लड़ाई पर सवाल उठाते हुए कहा, भाजपा में कितनी लड़ाई है, पहले वो बताएं, वो समझें। किस प्रकार से मुख्यमंत्री के दावेदार थे, किस प्रकार से लड़ रहे हैं, मैं तो देख रहा हूं भोपाल में। राहुल और खड़गे भी देंगे प्रशिक्षण
पचमढ़ी में लगने वाले इस 10 दिवसीय आवासीय शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। वे प्रदेश के जिला कांग्रेस अध्यक्षों को संगठन मजबूत करने के तरीके सिखाएंगे। इस शिविर में राहुल गांधी 'संगठन सर्जन अभियान' की शुरुआत करेंगे, जिसके माध्यम से वह जिला अध्यक्षों को उनका 'पावर' बताएंगे।