सिंगरौली में बिना नंबर का पावरट्रैक ट्रैक्टर रेत सहित जब्त:मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, 6 लाख का सामान बरामद

सिंगरौली में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरई थाना पुलिस ने शनिवार देर रात पुलिस ने अवैध रेत परिवहन कर रहे एक बिना नंबर के पावरट्रैक ट्रैक्टर को रेत से भरी ट्रॉली सहित जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 737/2025 दर्ज किया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) और 317(5) के तहत कार्रवाई की गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस को थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस टीम ने देर रात संयुक्त कार्रवाई की। ग्राम जट्टा टोला पुलिया के पास निगरानी के दौरान एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने ट्रैक्टर चालक से रेत परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने वाहन को तत्काल जब्त कर लिया। 6 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त जब्त किए गए ट्रैक्टर और ट्रॉली की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई गई है, जबकि रेत की कीमत करीब 3 हजार रुपए है। कुल मिलाकर, पुलिस ने 6 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त किया है। जब्त किए गए ट्रैक्टर को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। पुलिस वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर वाहन मालिक के खिलाफ भी आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, ट्रैक्टर को राजसात कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय को एक अलग प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

Nov 9, 2025 - 15:40
 0  0
सिंगरौली में बिना नंबर का पावरट्रैक ट्रैक्टर रेत सहित जब्त:मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, 6 लाख का सामान बरामद
सिंगरौली में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरई थाना पुलिस ने शनिवार देर रात पुलिस ने अवैध रेत परिवहन कर रहे एक बिना नंबर के पावरट्रैक ट्रैक्टर को रेत से भरी ट्रॉली सहित जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 737/2025 दर्ज किया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) और 317(5) के तहत कार्रवाई की गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस को थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस टीम ने देर रात संयुक्त कार्रवाई की। ग्राम जट्टा टोला पुलिया के पास निगरानी के दौरान एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने ट्रैक्टर चालक से रेत परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने वाहन को तत्काल जब्त कर लिया। 6 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त जब्त किए गए ट्रैक्टर और ट्रॉली की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई गई है, जबकि रेत की कीमत करीब 3 हजार रुपए है। कुल मिलाकर, पुलिस ने 6 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त किया है। जब्त किए गए ट्रैक्टर को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। पुलिस वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर वाहन मालिक के खिलाफ भी आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, ट्रैक्टर को राजसात कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय को एक अलग प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।