सतना में शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा- VIDEO:बीच सड़क पर डीजे बजाकर नाचा, पहले भी कान पकड़कर मांग चुका है माफी
सतना में शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा- VIDEO:बीच सड़क पर डीजे बजाकर नाचा, पहले भी कान पकड़कर मांग चुका है माफी
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली इलाके में बुधवार देर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत युवकों ने सड़क पर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर तेज आवाज में गाना बजाकर नाचते दिख रहा है। पुलिस अब वीडियो की जांच कर युवकों पर कार्रवाई की बात कह रही है। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान सूरज सेन के रूप में बताई जा रही है। यह वही युवक है जिसका कुछ समय पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उस समय वह अपने दोस्तों के साथ डिग्री कॉलेज परिसर में शराब पार्टी मनाते हुए पकड़ा गया था। पुलिस के सामने पकड़े थे कान
कॉलेज परिसर में शराबखोरी और हुड़दंग की सूचना पर पुलिस ने तब सूरज और उसके साथियों को हिरासत में लिया था। उस समय सूरज सेन ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगी थी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया था। इसके बावजूद उसने फिर से उत्पात मचाया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश
उतैली में हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराबियों की बढ़ती दादागिरी से आमजन परेशान हैं। देर रात होने वाली इन घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कर रही वीडियो की जांच
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली इलाके में बुधवार देर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत युवकों ने सड़क पर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर तेज आवाज में गाना बजाकर नाचते दिख रहा है। पुलिस अब वीडियो की जांच कर युवकों पर कार्रवाई की बात कह रही है। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान सूरज सेन के रूप में बताई जा रही है। यह वही युवक है जिसका कुछ समय पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उस समय वह अपने दोस्तों के साथ डिग्री कॉलेज परिसर में शराब पार्टी मनाते हुए पकड़ा गया था। पुलिस के सामने पकड़े थे कान
कॉलेज परिसर में शराबखोरी और हुड़दंग की सूचना पर पुलिस ने तब सूरज और उसके साथियों को हिरासत में लिया था। उस समय सूरज सेन ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगी थी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया था। इसके बावजूद उसने फिर से उत्पात मचाया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश
उतैली में हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराबियों की बढ़ती दादागिरी से आमजन परेशान हैं। देर रात होने वाली इन घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कर रही वीडियो की जांच
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।