11 से 14 दिसंबर तक सजेगा ‘परी बाजार’ हेरिटेज फेस्टिवल:कला, फैशन, दास्तांगोई, सूफी नाइट और बच्चों के कार्यक्रमों का अनोखा संगम

नवाबी तहजीब, विरासत और संस्कृति के लिए मशहूर भोपाल एक बार फिर रंग-बिरंगे सांस्कृतिक उत्सव का मेजबान बनने जा रहा है। ऐतिहासिक गौहर महल में 11 से 14 दिसंबर तक “बेगम्स ऑफ भोपाल” के वार्षिक कार्यक्रम ‘परी बाजार द हेरिटेज फेस्टिवल’ का छठा संस्करण आयोजित होगा। वूमेन एजुकेशन एंड एंपावरमेंट सोसायटी (वीस) द्वारा होने वाले इस आयोजन में इस साल की थीम “सशक्त मध्यप्रदेश” रखी गई है। फेस्टिवल की संयोजक रख्शां शमीम जाहिद ने बताया कि यह थीम प्रदेश की महिलाओं की शक्ति, स्थानीय कला और सांस्कृतिक धरोहर को एक ही मंच पर लाने का प्रयास है। उनका कहना है कि नई सोच, उभरता समाज और परंपराओं की नई धड़कनों को यह थीम अभिव्यक्त करती है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग और वीर भारत न्यास का सहयोग है। इस दौरान बीनू धीर, सेहबा फरहत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। चार दिन… एक उत्सव, कई रंग ये कार्यक्रम भी होंगे पेंटिंग प्रदर्शनी भी इसके अलावा भोपाल की 50 विरासत इमारतों की पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसे वरिष्ठ चित्रकार फैजल मतीन ने तैयार किया है।फेस्टिवल के दौरान समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 20 से अधिक महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

11 से 14 दिसंबर तक सजेगा ‘परी बाजार’ हेरिटेज फेस्टिवल:कला, फैशन, दास्तांगोई, सूफी नाइट और बच्चों के कार्यक्रमों का अनोखा संगम
नवाबी तहजीब, विरासत और संस्कृति के लिए मशहूर भोपाल एक बार फिर रंग-बिरंगे सांस्कृतिक उत्सव का मेजबान बनने जा रहा है। ऐतिहासिक गौहर महल में 11 से 14 दिसंबर तक “बेगम्स ऑफ भोपाल” के वार्षिक कार्यक्रम ‘परी बाजार द हेरिटेज फेस्टिवल’ का छठा संस्करण आयोजित होगा। वूमेन एजुकेशन एंड एंपावरमेंट सोसायटी (वीस) द्वारा होने वाले इस आयोजन में इस साल की थीम “सशक्त मध्यप्रदेश” रखी गई है। फेस्टिवल की संयोजक रख्शां शमीम जाहिद ने बताया कि यह थीम प्रदेश की महिलाओं की शक्ति, स्थानीय कला और सांस्कृतिक धरोहर को एक ही मंच पर लाने का प्रयास है। उनका कहना है कि नई सोच, उभरता समाज और परंपराओं की नई धड़कनों को यह थीम अभिव्यक्त करती है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग और वीर भारत न्यास का सहयोग है। इस दौरान बीनू धीर, सेहबा फरहत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। चार दिन… एक उत्सव, कई रंग ये कार्यक्रम भी होंगे पेंटिंग प्रदर्शनी भी इसके अलावा भोपाल की 50 विरासत इमारतों की पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसे वरिष्ठ चित्रकार फैजल मतीन ने तैयार किया है।फेस्टिवल के दौरान समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 20 से अधिक महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।