महामना मालवीय के आंगन में लगी पुष्प प्रदर्शनी, VIDEO:2500 प्रकार के फूल,फल और सब्जियों की सजावट से किया आकर्षित
महामना मालवीय के आंगन में लगी पुष्प प्रदर्शनी, VIDEO:2500 प्रकार के फूल,फल और सब्जियों की सजावट से किया आकर्षित
BHU संस्थापक भारतरत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती पर बीएचयू परिवार ने उनकी स्मृतियां संजोईं। मालवीय भवन में 70 साल से ज्यादा समय से आयोजित होने वाली मालवीय पुष्प प्रदर्शनी में फूल और वनस्पतियों की दुर्लभ किस्में सजाई गईं। मिशन चंद्रयान की सफलता को समर्पित फूलों की प्रतिकृति, प्रयागराज में माघ मेले के परिप्रेक्ष्य में जैविक खेती, महामना की आकृति और पुष्पों से तैयार मंडप बागवानी के शौकीनों के साथ युवाओं को भी खींचता रहा। पुष्प प्रदर्शनी में कुल 167 संस्थाएं और व्यक्तिगत प्रतिभागी शामिल हुए हैं। यह 2500 से ज्यादा फूल, पौधे, सब्जी और मसालों का प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें...
BHU संस्थापक भारतरत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती पर बीएचयू परिवार ने उनकी स्मृतियां संजोईं। मालवीय भवन में 70 साल से ज्यादा समय से आयोजित होने वाली मालवीय पुष्प प्रदर्शनी में फूल और वनस्पतियों की दुर्लभ किस्में सजाई गईं। मिशन चंद्रयान की सफलता को समर्पित फूलों की प्रतिकृति, प्रयागराज में माघ मेले के परिप्रेक्ष्य में जैविक खेती, महामना की आकृति और पुष्पों से तैयार मंडप बागवानी के शौकीनों के साथ युवाओं को भी खींचता रहा। पुष्प प्रदर्शनी में कुल 167 संस्थाएं और व्यक्तिगत प्रतिभागी शामिल हुए हैं। यह 2500 से ज्यादा फूल, पौधे, सब्जी और मसालों का प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें...