सीतापुर में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत:पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, बालू की जगह डलवाई मिट्टी

सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन का एक मामला सामने आया है, जहां बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बांसुरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रूप से बालू लेकर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबकर चालक युवक गंगाराम पुत्र किसन, निवासी धोंधी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी। घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि पुलिस और खनन कराने वाले लोगों ने कार्रवाई करने के बजाय ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से हटवा दिया। इतना ही नहीं, हादसे के साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटनास्थल पर पड़ी बालू के ऊपर मिट्टी डलवा दी गई, ताकि अवैध खनन का मामला दबाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में प्रीतम सिंह नाम का व्यक्ति लंबे समय से अवैध बालू खनन करा रहा था। मृतक गंगाराम उसी के लिए ट्रैक्टर चला रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन का यह कारोबार पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम चल रहा है, लेकिन हादसे या मौत होने के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगाराम ही परिवार का मुख्य कमाने वाला था, उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन जिस तरह से घटनास्थल से साक्ष्य हटाए गए, उसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सीतापुर में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत:पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, बालू की जगह डलवाई मिट्टी
सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन का एक मामला सामने आया है, जहां बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बांसुरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रूप से बालू लेकर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबकर चालक युवक गंगाराम पुत्र किसन, निवासी धोंधी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी। घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि पुलिस और खनन कराने वाले लोगों ने कार्रवाई करने के बजाय ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से हटवा दिया। इतना ही नहीं, हादसे के साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटनास्थल पर पड़ी बालू के ऊपर मिट्टी डलवा दी गई, ताकि अवैध खनन का मामला दबाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में प्रीतम सिंह नाम का व्यक्ति लंबे समय से अवैध बालू खनन करा रहा था। मृतक गंगाराम उसी के लिए ट्रैक्टर चला रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन का यह कारोबार पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम चल रहा है, लेकिन हादसे या मौत होने के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगाराम ही परिवार का मुख्य कमाने वाला था, उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन जिस तरह से घटनास्थल से साक्ष्य हटाए गए, उसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।